बेंगलुरू एफसी पांचवे सबसे कम खर्चकर्ता थे। उन्होंने सुनिश्चित किया था कि वे टीम की रीढ़, जो हाल के दिनों में अच्चा खेले हैं उन्हें एक बार फिर टीम में लाया जायगा। ब्ल्यूज ने लेनी रॉड्रिक्स, हर्मजीत खाबरा, अल्विन जार्ज और लल्थुमामाविया राल्ते को टीम के साथ जोड़ा है। राहुल भके को टीम बड़ा धन लेके लाई है। ब्लूज ने कुल 13 खिलाड़ियों पर कुल 3.54 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदा है। जोटेया राल्ते, थोंगखोसैम हॉकीप और बूथंग हॉकीप क्लब के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकते हैं। इन पूर्वोत्तर खिलाड़ियों को क्लब ने 75 लाख में अपने साथ जोड़ा है।
Edited by Staff Editor