मुंबई सिटी ने स्ट्राइकर बलवंत सिंह, गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य और डिफेंडर राजू गायकवाड़ पर अपने ज्यादातर पैसे खर्च किए हैं। लेकिन कुलीन वर्ग की गुणवत्ता आईएसएल के लिए पर्याप्त नहीं थी। उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर की टीम के लिए 3.73 करोड़ रुपए का खर्च काफी है क्योंकि उनकी टीम में ऐंसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो राष्ट्रीय टीम में नियमित खेलता हो। इसके अलावा मुंबई ने एबोरलांग खांगली, संजू प्रधान और मेहरुजुद्दीन वाडु को संयुक्त रूप से 1.09 करोड़ रुपए में खरीदा।
Edited by Staff Editor