ISL 2017 के 5 ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी, जिन्हें बोली में अनुमानित राशि के मुकाबले कम राशि मिली

11
चिंग्लेनसना सिंह

33 23 नवंबर 1996 में जन्में, चिंग्लेनसना सिंह कोंसम सना सिंह या चिंग्लेनसना के नाम से भी जाने जाते हैं। वे आई—लीग में शिलोंग लेजोंग की तरफ से सेंटर बैक के रूप में खेलते हैं। इंडियन सुपर लीग के ड्राफ्ट में गोवा एफसी ने उन्हें 19 लाख की कीमत चुकाकर खरीदा। सना सिंह निश्चित ही प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों में से एक है, पर उन्हें जिस कीमत पर खरीदा गया है, वह उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करती है। 2016 के आई—लीग टूर्नामेंट में उन्होंने शिलोंग लेजोंग की तरफ से 18 मैचों में भाग लिया। उन्होंने एक भी मैच मिस नहीं किया था। 20 वर्षीय यह खिलाड़ी इंडियन सुपर लीग में दूसरी बार शिरकत करेगा। उनके उम्र अभी काफी कम है जो निश्चित ही उनके लिए प्लस प्वाईंट है। अगर वे इस साल के टूर्नामेंट में अच्छी परफॉरमेंस देते हैं तो आगे आने वाले सीजन में उनका बेस प्राइज बढना निश्चित है।