ISL 2017 के 5 ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी, जिन्हें बोली में अनुमानित राशि के मुकाबले कम राशि मिली

11
कीन लुइस

44 लुइस को भारत के टॉप 5 मिडफील्डरों में से एक माना जाता है। उन्हें 14 साल की उम्र में स्पेशल ट्रेनिंग के लिए लीसेस्टर सिटी से फुटबॉल सीखने के लिए बुलाया गया था। 2008 में उन्होंने टाटा फुटबॉल एकाडेमी जॉइन की। उन्होंने हाउसटन में ग्रजुएशन पूरी करके बाद हाउसटन डायनमो से खेलना शुरू किया। 2015 में उन्होंने कोलकाता के क्लब मोहन बगान की तरफ से फुटबॉल खेलने की शुरूआत की और कुछ ही समय अच्छ खिलाड़ी के रूप में वे लोगों की नजर में आ गए। 2016 के इंडियन सुपर लीग में वे मोहन बगान से दिल्ली डायनोमोज की टीम में चले गए। उन्होंने टीम के लिए 11 मैचों में 4 गोल दागे। उन्हें इस साल की बोली में पुणे सिटी की टीम ने 40 लाख रूपये में खरीदा है। बेशक इतने पैसे इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है पर उन्हें इतनी राशि से ज्यादा राशि मिलने की उम्मीद थी। 24 साल का यह फॉरवर्ड खिलाड़ी निश्चित ही पुणे की टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा।

App download animated image Get the free App now