इंडियन सुपर लीग में आज खेले गए मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी और एफसी पुणे सिटी आमने सामने थी। कोच्ची के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला घरेलू टीम केरला व पुणे के बीच 1-1 से बराबर रहा। पहले हाफ कि शुरुआत से ही दोनों टीमों में बराबर की टक्कर देखने को मिली लेकिन मैच के 33वें मिनट में मेहमान टीम पुणे के ख़िलाड़ी मार्सेलो पेरयेरा ने पहला गोल किया और पुणे को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ की समाप्ति पर एफसी पुणे सिटी ने 1-0 की बढ़त कायम रखी। पहले हाफ में 1-0 से पिछड़ने के बाद घरेलू टीम केरला ने वापसी का प्रयास किया और 73वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल मार्क सिफ्नोस ने किया और मैच को 1-1 से बराबर कर दिया। मैच की समाप्ति तक दोनों टीमों के बीच स्कोर 1-1 पर ही रहा और मैच ड्रॉ हो गया। इस ड्रॉ मुकाबले के साथ एफसी पुणे सिटी को अंक तालिका में फायदा हुआ और वह तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई, तो केरला ब्लास्टर्स इस ड्रॉ के साथ अभी भी अंक तालिका में 8वें स्थान पर ही बनी हुई है।