केरला ब्लास्टर को कोप्पल के छोड़ने की का मतलब था कि सबसे सफल आईएसएल के प्रमुख कोच में से एक का अन्य टीमों के लिये उपलब्ध होना और जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील की नई फ्रैंचाइजी जल्दी से कोच लेने का मौका नही गवाया। 62 वर्षीय इस कोच के पास डुग आउट में इशफेक अहमद का साथ होगा,इस साझेदारी ने केरला ब्लास्टर के लिये बेहतरीन परिणाम लाये थे। अब अगर टाटा जमशेदपुर को आगामी आईएसएल में एक चुनौती को पेश करना है तो कॉपेल को इसके लिये बहुत कुछ करना होगा। उनके मेनेजर कैरियर के प्रमुख आंकड़े निम्नलिखित हैं: राष्ट्रीयता: अंग्रेज प्रबंधक / प्रमुख कोच के रूप में मैच: 416 जीत: 167 ड्रा: 107 हार: 142 प्रति गेम अंक जीत: 1.46 जीत प्रतिशत: 40 प्रतिशत
Edited by Staff Editor