ग्रेगरी आईएसएल में सबसे अनुभवी हेड कोच में से एक हैं। एस्टन विला के पूर्व हेड कोच लगभग 20 वर्षों से सर्किट के आसपास रहे हैं और चेन्नई उम्मीद लगा रहा होगा कि 2015 में हासिल की गयी खिताबी जीत वह दोबारा हासिल कर सके। आईएसएल -4 के सभी हेड कोचो मे बतौर मैनेजर ग्रेगरी दूसरे सबसे अनुभवी कोच हैं। उनके मेनेजर कैरियर के प्रमुख आंकड़े निम्नलिखित हैं: राष्ट्रीयता: अंग्रेज प्रबंधक / प्रमुख कोच के रूप में मैच: 373 जीत: 125 ड्रा: 100 हार: 148 प्रति गेम अंक जीत: 1.27 जीत प्रतिशत: 33.5 प्रतिशत
Edited by Staff Editor