2. इयान ह्यूम
2014 में पहली बार भारतीय धरती में कदम रखने के बाद आईएसएल में इस खिलाड़ी ने तूफान ला दिया था। ह्यूम आईएसएल के इतिहास के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी है, उन्होंने आईएसएल में अबतक कुछ 23 गोल अपने नाम किए हैं। ह्यूम ने टीम को दो बार फाइनल में पहुंचाया है और पिछला सीजन जीतने में कामयाब रहे थे। हुमे केरला ब्लास्टर के साथ वापस आ गये हैं, लेकिन कनाडा का अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अब एक साल और बड़ा हो गया है। 33 वर्षीय खिलाड़ी अपने पूरे दमखम के साथ स्कोर करने की उम्मीद है, लेकिन यह आसान नहीं होगा। ह्यूम का उल्लेख मात्र अभी भी आईएसएल में बाकी विरोधियों के लिए एक खतरा है।
Edited by Staff Editor