1. जॉन जॉनसन
पूर्व मिडलस्ब्राट डिफेंडर 2013 में क्लब की स्थापना के बाद से ही बेंगलुरू एफसी के साथ जुड़ा रहा है और टीम ब्लू के साथ हर सीज़न में चांदी के तमगे को अपने नाम किया है। जॉनसन ने बेंगलुरु के लोगों के फेवरेट और वफादार खिलाड़ी रहे हैं व हाल ही में क्लब द्वारा कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाये जाने पर प्रशंसकों द्वारा इसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जॉनसन के भारतीय फुटबॉल में चार साल के अनुभव और देश में उनकी ट्रॉफी की संख्या उन्हें और उनकी टीम बेंगलुरू एफसी का ब्योरा देने के लिए काफी है। इसी कारण से टीम ब्लू ने आगामी सीजन के लिए उन्हें बनाए रखने फैसला किया।
Edited by Staff Editor