एफसी गोवा ने जोरदार वापसी करते हुए तीन अंक हासिल किए जब बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में उसने हैदराबाद एफसी को 2-1 से रौंदा। एरिडान सेंटना (58वें मिनट) में हैदराबाद एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी थी, लेकिन गोवा ने जोरदार वापसी की और स्थानापन्न इशान पंडित (87वें मिनट) व इगार एंगुलो (90वें मिनट) की मदद से हैदराबाद एफसी को लगातार तीसरी शिकझत झेलने पर मजबूतर कर दिया।
जोएल चियानेस ने चोट के बाद वापसी की और हैदराबाद एफसी ने जो तीन बदलाव किए, उसमें से वह एक थे। तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गोवा के लिए लेनी रॉड्रिग्स की बैक लाइन में वापसी हुई। एफसी गोवा और हैदराबाद एफसी ने पहले हाफ में गोल करने के सीधे मौके गंवाए। दोनों ने ही डिफेंसिव खेल अपनाया। इसका नतीजा यह रहा कि गोल करने का निशाना दर्ज ही नहीं हुआ। मगर एफसी गोवा ज्यादा खतरनाक नजर आई।
गोवा की हैदराबाद पर रोमांचक जीत
गोवा के पास 10वें मिनट में बढ़त बनाने का शानदार मौका था, लेकिन वह इसे भुनाने में चूक गई। ब्रेंडन फर्नांडेज ने जेम्स डोनाची के क्रॉस पर हेडर जमाया, लेकिन उनका लक्ष्य सही नहीं था। गोवा के पास पहले हाफ से कुछ लम्हें पहले एक और गोल करने का शानदार मौका आया था। ब्रेंडन ने अंदर गेंद पाकर बॉक्स में एंगुलो की तरफ बढ़ा दी। मगर एंगुलो के हेडर के बाद गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई।
हैदराबाद ने दूसरे हाफ में आक्रामक शुरूआत की और गोवा पर दबाव बनाया। हैदराबाद को इसका फायदा मिला और उसने 58वें मिनट में गोल दाग दिया। आशीष राय ने थ्रो इन करके गेंद एरिडान के पास दी, जिन्होंने सीजन का अपना पांचवां गोल दागा।
गोवा के पास कई मौके आए, लेकिन 69वें मिनट में उसने मुकाबला ड्रॉ कराने का मौका गंवा दिया।ब्रेंडन ने क्रॉस पास को अपने पास लिया और जॉर्ज ओर्टिज मेंडोजा की तरफ गेंद भेजी, जिन्होंने दौड़ लगाई, लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हुए। दो मिनट बाद एरिडान ने गेंद हासिल की, लेकिन उनकी ऑफ साइड घोषित किया गया।
गोवा ने अपनी उम्मीदें कायम रखी, लेकिन आखिर में उसके शॉट लक्ष्य पर नहीं जा रहे थे। मगर गोवा ने वैसी ही फाइट दिखाई, जैसी पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ दिखाई थी। एडु बेदिया के फ्री-किक पर पंडित ने फ्लिक किया और गोवा को 1-1 की बराबरी दिला दी। तीन मिनट बाद एंगुलो ने सीजन में अपना 9वां गोल किया और गोवा को 2-1 की बढ़त दिला दी। स्थानापन्न एल्बर्टो नोगैरा ने स्ट्राइकर के लिए गेंद बनाई, जिन्होंने शानदार गोल करके गोवा के तीन अंक सुनिश्चित कर दिए।