इंडियन सुपर लीग के बेहद अहम मुकाबले में एटीके मोहन बगान ने चिर प्रतिद्वंदी एससी ईस्ट बंगाल को 3-0 से करारी मात दी। कोलकाता डर्बी के नाम से मशहूर इस फुटबॉल राइवलरी में पूर्व चैंपियन मोहन बगान ने अपनी बादशाहत साबित की।
गोवा के तिलक मैदान स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले ही हाफ में मोहन बगान ने तीनों गोल करते हुए ईस्ट बंगाल के डिफेंस की धज्जियां उड़ा दीं। मोहन बगान के लिए 12वें मिनट में रॉय कृष्णा, 14वें मिनट में मनवीर सिंह और 23वें मिनट में लिस्टन कोलाको ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। ये दोनों टीमों के बीच ISL इतिहास में हुआ तीसरा मुकाबला था, और पिछली दोनों बार की तरह इस बार भी मोहन बगान ने जीत दर्ज की। फिलहाल शुरुआती लेग में दोनों मैच जीतकर मोहन बगान टेबल में टॉप पर हैं। वहीं ईस्ट बंगाल को पिछले मैच में ड्रॉ के कारण 1 अंक मिला था और टीम फिलहाल 10वें नंबर पर हैं।
मुंबई सिटी को लगा झटका
पिछले सीजन की चैंपयिन मुंबई सिटी को हैदराबाद एफसी ने 3-1 से हराकर सभी को चौंका दिया।फटरोडा में हुए मुकाबले में मुंबई ने अपने पहले मैच में गोवा को 3-0 से हराया था और लग रहा था कि ये मुकाबला भी मुंबई अपने नाम कर लेगी। वहीं पिछले मैच में चेन्नई के हाथों 1-0 की हार के बाद हैदराबाद के कॉन्फिडेंस के लिए ये मुकाबला अहम था। मैच के शुरुआत में मुंबई ने सही लय दिखाई और छठे मिनट में अहमद जाहूह ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन 12वें मिनट में हैदराबाद ने पेनेल्टी जीतकर अपने लिए मौका बनाया और जोआओ विक्टर ने इसे गोल में तब्दील कर स्कोर बराबर कर दिया।
दूसरे हाफ में 53वें मिनट में अनिकेद जाधव के पास को बार्थोलोम्यू ने गोल में तब्दील कर हैदराबाद को 2-1 से आगे कर दिया। मुंबई की कोशिशें जारी रहीं लेकिन 82वें मिनट में रोहित दानू ने टीम ऐफर्ट से मिली गेंद को गोल पोस्ट में डालकर हैदराबाद को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। पूरे मुकाबले में मुंबई ने अच्छे मौके बनाने की कोशिश जरूर की लेकिन हैदराबाद ने गेंद का सटीक पोजिशन रखते हुए मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। जोआओ विक्टर को हीरो ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। मुंबई एक जीत और एक हार के साथ टेबल में चौथे नंबर पर हैं जबकि हैदराबाद 3 ही अंक के साथ पांचवे नंबर पर है।
इससे पहले 26 नवंबर को खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने एफसी गोवा को 3-1 से हराया था