रॉय कृष्णा द्वारा इंजुरी टाइम में दागे गोल की बदौलत एटीके मोहन बगान ने गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में ओडिशा एफसी को कड़े मुकाबले में 1-0 से मात दी। रॉय कृष्णा (90+5') ने मौजूदा आईएसएल में अपना तीसरा गोल दागा और एटीके मोहन बगान को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचाया। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया था। अपना 50वां मैच खेल रहे मानवीर सिंह को एटीके मोहन बगान ने शुरूआत करने का मौका दिया जबकि डिएगो मॉरिशियो ने ओडिशा एफसी की तरफ से शुरूआत की।
पहले हाफ में दोनों ही टीमों के पास कई मौके जरूर आए, लेकिन कोई भी टीम मिले मौकों को भुनाने में सफल नहीं रही और बढ़त लेने से चूकी। एटीके मोहन बगान ने शुरूआत में गेंद पर कब्जा बनाए रखा था और विरोधी खेमे में कई बार दाखिल भी किया। हालांकि, ओडिशा एफसी ने अपना डिफेंस मजबूत रखा और एटीके मोहन बगान के प्रहारों को गोल में तब्दील होने से रोका। भले ही एटीके मोहन बगान ने शुरूआत में हावीपन रखा हो, लेकिन ओडिशा के पास ब्रेक के बाद गोल करने का शानदार मौका आया था, जिसमें वह बढ़त लेने से चूक गए।
रॉय कृष्णा बने एटीके मोहन बगान के हीरो
38वें मिनट में कोल एलेक्सेंडर ने बॉक्स में खतरनाक क्रॉस पास दिया। जैकब ट्रैट गेंद तक पहुंचे, लेकिन हेडर के जरिये गोल करने में सफल नहीं हो सके। ओडिशा एफसी ने फिर एटीके मोगन बगान पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए गोल करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन एक बार फिर उनके प्रयास सफल नहीं हुए। हबाब की टीम के पास ब्रेक से पहले गोल करने का सुनहरा अवसर आया था। शुभाशीष बोस ने क्रॉस पास करके कृष्णा के लिए गोल करने का अवसर भी बनाया। स्ट्राइकर ने दो डिफेंडरों को छकाया, लेकिन उनका हेडर गोल पोस्ट के ऊपर से चला गया।
इसके बाद दूसरा हाफ काफी मनोरंजक रहा, जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोला। ओडिशा एफसी ने ब्रेक के बाद जोरदार वापसी करते हुए शानदार संयोजन दिखाया, लेकिन वो एटीके मोहन बगान के डिफेंस को छकाने में कामयाब नहीं हुए। मरिनर्स के पास भी मौके आए, लेकिन गोल के सामने वह भी दमदार नहीं कर सके। ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहेगा कि तभी इंजुरी टाइम एटीके मोहन बगान के लिए वरदान बना।
रॉय कृष्णा ने गोल करके एटीके मोहन बगान को तीन अंक दिलाए। तिरि ने बॉक्स की तरफ गेंद डाली और संदेश झिंगन ने गोल की तरफ गेंद को फ्लिक किया, जिस पर कृष्णा ने हेडर के जरिये गोल दागा। इस परिणाम से सुनिश्चित हुआ कि ओडिशा एफसी जीत दर्ज नहीं कर सकी।