देश की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग्स में शुमार इंडियन सुपर लीग का नया सीजन 7 अक्टूबर से शुरु होगा। लीग के आयोजकों की ओर से सीजन में होने वाले मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी 11 ही टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इस सीजन प्लेऑफ से लेकर दर्शकों तक कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको बताते हैं कि कौन सी नई बातें ISL को इस बार खास बनाएंगी -
1) प्लेऑफ का नया फॉर्मेट
ISL में इस बार सबसे बड़ा बदलाव प्लेऑफ के फॉर्मेट में देखने को मिलेगा। पहले की तरह 4 की जगह इस सीजन 6 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। प्लेऑफ के नए फॉर्मेट में दो Eliminator मुकाबले होंगे। पहला Eliminator तीसरे और छठे स्थान पर आने वाली टीम के बीच होगा। जबकि दूसरा Elimiantor चौथे और पांचवे स्थान पर आने वाली टीम के बीच होगी। पहले एलिमिनेटर की विजेता टीम सेमीफाइनल में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी जबकि एलिमिनेटर 2 की विजेता टॉप पर आने वाली टीम का सामना करेगी।
एलिमिनेटर सिंगल लेग के होंगे और फाइनल भी सिंगल लेग होगा। सेमीफाइनल पहले की तरह ही डबल लेग के होंगे।
2) स्टेडियम में दर्शक
पिछले दो सीजन से कोविड के कारण दर्शकों को स्टेडियम में जाकर ISL के मैच देखने का मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन इस सीजन की शुरुआत से ही दर्शक अपनी फेवरेट टीम का सपोर्ट करने स्टेडियम जा पाएंगे। हालांकि 2021-22 सीजन का फाइनल देखने के लिए इस साल मार्च में दर्शकों को गोवा के स्टेडियम में एंट्री दी गई थी। लेकिन इस सीजन पहले मैच से ही फैंस मुकाबला लाइव स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे।
3) हफ्ते में सिर्फ चार दिन मुकाबले
इस बार गुरुवार से लेकर रविवार के बीच ही मुकाबले खेले जाएंगे। रविवार के दिन दो-दो मुकाबले खेले जाने का प्रावधान रखा गया है। अब तक हुए सीजन में लीग के आयोजकों की ओर से हर दिन एक न एक मैच रखा जाता था, लेकिन अब वीकेंड के पास मैच रखे जाने पर जोर दिया गया है।
टूर्नामेंट के पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को पिछले सीजन की उपविजेता केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल के बीच होगा। ये मैच कोच्ची में खेला जाएगा। 26 फरवरी 2023 को आखिरी लीग मैच के बाद मार्च के महीने में प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे।