इंडियन सुपर लीग में आज खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच मुकाबला देखने को मिला। बेंगलुरु एफसी के घरेलू मैदान श्री कंटीरवा स्टेडियम में टीम को मेहमान टीम जमशेदपुर एफसी से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान मैदान पर तक़रीबन 12,500 दर्शकों की मौजूदगी देखने को मिली। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ खत्म के होने तक मुकाबले का स्कोर 0-0 की बराबरी पर ही रहा। उसके बाद दूसरे हाफ में भी यह सिलसिला जारी रहा लेकिन मैच के आखिरी 90वें मिनट में जमशेदपुर ने इस मैच में गोल कर बाजी मार ली। जमशेदपुर को मिली पेनल्टी को उनके ख़िलाड़ी ट्रिनडेड गोंकाल्वेस ने गोल में तब्दील कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। जमशेदपुर ने इस जीत के साथ अंक तालिका में छठा स्थान प्राप्त कर लिया है और बेंगलुरु एफसी को मिली हार से उनके स्थान को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, वह अभी भी दूसरे नंबर पर बनी हुई।