इंडियन सुपर लीग में आज दिल्ली डाइनमोज एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच में मुकाबला खेला गया। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए इस मैच को जमशेदपुर एफसी ने 1-0 से जीत लिया। जमशेदपुर टीम के लिए यह इस सीजन की पहली जीत रही। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हाफ टाइम तक मुकाबले का स्कोर 0-0 की बराबरी पर रहा। दूसरा हाफ शुरू होते ही जमशेदपुर एफसी ने घरेलू टीम दिल्ली डाइनमोज एफसी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया और मैच के 71वें मिनट में जमशेदपुर एफसी के इजु अजुका ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरा हाफ खत्म होने तक स्कोर 1-0 ही रहा। मैच के अतिरिक्त समय में भी दिल्ली वापसी नहीं कर पाई और यह मैच उन्हें 1-0 से गवांना पड़ा। इस हार के बाद दिल्ली अंक तालिका में 9वें नंबर आ गई है और जमशेदपुर एफसी जीत के साथ 5वें स्थान पर पहुँच गई है।