2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप फाइनल का आयोजन कोलकाता में हो सकता है

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप अगले साल भारत में होगा, इसके फाइनल वैन्यू को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। इसको लेकर फैसला अगले साल मार्च में किया जाएगा। हालांकि सूत्रों की मानें तो कोलकाता का नाम करीब-करीब फाइनल हो गया है। फीफा के करीबी सूत्रों ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा, "ऑर्गनाइजिंग कमेटी फाइनल वेन्यू का फैसला करने के लिए काफी सारी चीजें देख रही है। अभी तक जो कुछ भी बात हुई है, उसमें कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम के फुल रहने की संभावना है, चाहे विरोधी टीम कोई भी हो। स्टेडियम के अलावा ऑर्गनाइजिंग कमेटी वैन्यू के विकास से भी काफी खुश नजर आई है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "इसको लेकर पश्चिम बंगाल सरकार का भरपूर साथ मिला है। स्टेडियम में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है। जरुरी नहीं है कि कोलकाता ही फाइनल होस्ट करे, लेकिन ये अभी सबसे आगे चल रहे वैन्यूज में है। 4 वैन्यूज़ में काम पहले ही शुरु हो चुका है, सिर्फ दिल्ली औऱ गुवाहाटी में ही काम शुरु होना बाकी है। उन्होंने बताया, "चुनाव की वजह से असम में काम शुरु करना मुश्किल था, लेकिन अभी सब कुछ प्लानिंग के तहत हो रहा है"। ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्य हाल ही में हुए ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के मैच को देखने को दर्शकों की वजह से काफी खुश नजर आए। सूत्र ने कहा, "हम कोलकाता आए, हमें लोगों में फुटबॉल को लेकर जुनून देखने को मिला। पैशन और अभी तक हुए काम के लिहाज़ से देखा जाए तो कोलकाता का नाम इस दौड़ में सबसे आगे है। इस साल टूर्नामेंट डायरेक्टर जेवियर कैपी ने साल्ट लेक स्टेडियम का दौरा कर इसे वर्ल्ड क्लास बताया। सूत्र के मुताबिक, "कमेटी के सदस्य काम से काफी खुश हैं। चिंता का विषय सिर्फ मेनटेंनेंस और आवश्यक जरुरते हैं। हम इवेंट के लिए इसको इम्प्रूव करने की कोशिश में लगे हैं"। भारत का मार्की फुटबॉल इवेंट सितंबर से अक्टूबर 2017 के बीच होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now