समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, क्लब की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि थाइलैंड में सबसे अधिक पंसद की जाने वाली इंग्लैंड की टीमों में से एक लीसेस्टर सिटी जीत का जश्न मनाने बुधवार सुबह बैंकॉक पहुंची। बयान में थाइलैंड के लोगों को टीम का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया गया है। लीसेस्टर को 2010 में थाइलैंड के व्यवसायी विचाई श्रीवद्धनाप्रभा ने क्रोशिया के व्यवसायी मिलान मानडारिक से 5.56 करोड़ डालर में खरीद लिया था और उसी वक्त से टीम के थाई प्रशंसकों की संख्या काफी बढ़ गई। क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को लिखा, "ईपीएल में खेले गए मैचों के सम्मान में बैंकॉक में हुए जश्न से हमें अपनेपन का अहसास हुआ।" बयान में कहा गया है, "हम थाइलैंड के लोगों का लीसेस्टर सिटी को पूरे सत्र में अपने दिल में जगह देने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।" --आईएएनएस