लियोनेल मेसी ने पेनल्टी को गोल में तबदील किया। मेसी की पेनल्टी के सहारे अर्जेंटीना ने विश्व कप क्वालीफायर में विजयी शुरूआत की। मेसी की पेनल्टी को गोल में तबदील करने की बदौलत अर्जेंटीना ने इक्वाडोर को 1-0 से मात दी। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने खाली बोमबोनेरा स्टेडियम में मेसी के नारे की फैन वॉइस फिट कर रखी थी। मैच के 13वें मिनट में लुकास ओकंपोस ने गलती की और अर्जेंटीना को पेनल्टी मिल गई। मेसी ने इसका पूरा लाभ उठाया और गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
अर्जेंटीना ने इक्वाडोर के खिलाफ पिछले आठ विश्व कप क्वालीफायर्स में सिर्फ एक मुकाबला गंवाया था। भले ही इक्वाडोर के खिलाफ अर्जेंटीना ज्यादा गोल करने में कामयाब नहीं रही, लेकिन मुकाबले में उसे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ा। मैच के बाद मेसी ने कहा, 'जीत के साथ शुरूआत जरूरी थी क्योंकि हमें पता है कि क्वालीफायर्स कितने मुश्किल होते हैं और इस तरह प्रत्येक मुकाबला काफी कठिन रहने वाला है।'
लियोनेल मेसी ने माना मुश्किल थी शुरूआत
मार्च से दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर्स दो बार तय समय पर शुरू नहीं हो सके। करीब एक साल से दोनों टीमों ने पूरा अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच नहीं खेला था। मेसी ने कहा कि कम एक्शन के कारण प्रदर्शन उच्च स्तर का नहीं रहा। मेसी ने कहा, 'हमें उम्मीद थी कि खेल का स्तर मुश्किल होगा क्योंकि एक साल होने को आया जब हमने एकसाथ नहीं खेला था। यह वापसी के बाद हमारा पहला मुकाबला था और थोड़ी घबराहट जरूर थी।'
अर्जेंटीना के लिए यह तीन अंक स्वागत योग्य है, क्योंकि 1993 में कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद इस टीम ने कोई प्रमुख खिताब नहीं जीता है। कोच लियोनेल स्कालोनी की देखरेख में अर्जेंटीना ने लगातार आठवां मैच जीता। अर्जेंटीना का अगला मुकाबला मंगलवार को बोलीविया के खिलाफ होगा जबकि इक्वाडोर अपने घर में उरुग्वे का सामना करेगी, जिन्होंने गुरुवार को चिली को 2-1 से मात दी। दक्षिण अमेरिका के 10 टीम ग्रुप क्वालीफाई में से शीर्ष चार टीमें कतर 2022 के लिए सीधे प्रवेश करेंगी और पांचवें स्थान वाली को अंतर-राज्य प्लेऑफ से गुजरना होगा।