इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने एग्रीगेट के आधार पर बेन्फिका को चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में मात देते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। क्वार्टरफाइनल के दूसरे लेग के मुकाबले में दोनों टीमों ने 3-3 से ड्रॉ खेला लेकिन पहले मैच में लिवरपूल को 3-1 से जीत मिली थी, जिस कारण क्वार्टरफाइनल एग्रीगेट में लिवरपूल को 6-4 से जीत मिली। 6 बार की चैंपियंस लीग विजेता लिवरपूल की टीम अब सेमीफाइनल में विलारियाल का सामना करेगी।
पहले लेग के बाद बेन्फिका की टीम 2 गोल से पीछे थी, ऐसे में इस टीम ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के लिए रेमोस ने 32वें, यारेमचुक ने 73वें और नुनेज ने 81वें मिनट में गोल किये। लेकिन लिवरपूल की मजबूत टीम भी पीछे नहीं रही। टीम के लिए कोनाते ने मैच के 21वें मिनट में पहला गोल किया तो फर्मिनो ने 55वें और 65वें मिनट में गोल दागे। बेन्फिका ने दूसरे हाफ में लिवरपूल के डिफेंस को एक्सपोज कर दिया। हालांकि मैच के बार टीम के मैनेजर जर्गन क्लोप ने साफ किया कि टीम के सेमीफाइनल में जाने से वो खुश जरूर थे लिए दूसरे लेग के प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया।
क्लोप इस बात से नाराज थे कि उनकी टीम एक समय एग्रीगेट में 6-2 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में बेन्फिका ने 2 गोल दागे जिससे फासला कम हो गया। हालांकि क्लोप ने बेन्फिका की तारीफ की, लेकिन लिवरपूल को सेमीफाइनल में विलारियाल के सामने डिफेंस को मजबूत रखना होगा क्योंकि विलारियाल की छोटी टीम युवांटिस, बायर्न म्यूनिख जैसी टीमों को बाहर करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची है।
पिछले 5 सालों में लिवरपूल ने तीसरी बार सेमिफाइनल में स्थान पक्का किया है। टीम 2017-18 में उपविजेता रही थी जबकि 2018-19 सीजन में लीग का खिताब जीता था। 2019-20 में लिवरपूल राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गई थी जबकि पिछले सीजन टीम क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब टीम के पास बेहतरीन मौका है तीन सीजन बाद फाइनल में पहुंचने का। लिवरपूल की टीम फिलहाल इंग्लिश प्रीमियर लीग में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और मैनचेस्टर सिटी से सिर्फ 1 अंक कम लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि शनिवार को टीम FA कप के सेमीफाइनल में सिटी से भिड़ेगी।