फीफा विश्व कप 2018 में रविवार को मैक्सिको ने गत विजेता जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। अपनी टीम की इस बड़ी जीत की खुशी में मेक्सिको के प्रशंसक इस कदर नाचे कि देश में आर्टिफिशल भूकंप आ गया। भूकंप की जांच करने वाले यंत्रों पर इसे रिकॉर्ड किया गया। जैसे ही मेक्सिको की टीम ने गोल किया लोग नाचने लगे और यंत्र पर इसे महसूस किया गया। मैक्सिको के जियोलॉजिकल और एट्मॉस्फेरिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बताया कि सुबह के 11 बजकर 32 मिनट पर जब लोजानो ने डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी के गोल पोस्ट में गोल मारा तो एक काफी तेज झटका महसूस किया गया। कहा जा रहा है कि गोल दागने की खुशी में लोग इतना तेजी से कूदे की हल्के झटके महसूस किए गए। इसको लेकर ट्विटर पर भी पोस्ट किया गया। ट्वीट में कहा गया ' मेक्सिको सिटी में हल्के झटके महसूस किए गए, ये आर्टिफिशियल था, शायद फीफा विश्व कप में मैक्सिको द्वारा जर्मनी के खिलाफ गोल दागने की खुशी में लोग जोर-जोर से खुशी में कूदे। 11:32 मिनट पर इसे महसूस किया गया'
गौरतलब है रविवार को खेले गए मुकाबले में जर्मनी की टीम मेक्सिको के खिलाफ फेवरिट मानी जा रही थी। लेकिन मैक्सिको ने अपने खेल से बड़ा उलटफेर कर दिया। मेक्सिको के लिए हिरविंग लोजानो मैच के हीरो रहे। उन्होंने 35वें मिनट में शानदार गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जो मैच का निर्णायक स्कोर रहा। मेक्सिको की टीम पिछले छह विश्व कप से अपना पहला मैच नहीं हारी और उसने जर्मनी के खिलाफ इस रिकॉर्ड को कायम रखा। वहीं जर्मनी की टीम को 31 साल के बाद किसी ने पहले मैच में हराया।