खबरों के मुताबिक हालांकि अगर क्लब उन्हें बहेतर तरीके से विदाई देता तो वान गाल क्लब से मुआवजे की मांग नहीं करते। क्लब के कार्यकारी उपाध्यक्ष एड वुडवार्ड ने मंगलवार को कहा कि समझौते की रकम कोच के जाने से पहले ही तय कर ली गई थी। खबरों के मुताबिक, वान गाल बोर्ड के फैसले से काफी नाराज थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वुडवार्ड उन्हें कार्यकाल पूरा करने देंगे। 2014 जून में हुए अनुबंध के अनुसार युनाइटेड जून 2017 तक वान गाल को वेतन का 66 फीसदी हिस्सा देता रहेगा। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor