EPL : मैनचेस्टर यनाईटेड ने जीत के साथ शुरु किया सीजन, वोल्व्स को दी मात

Britain Soccer Premier League
मैनचेस्टर यूनाईटेड के राफेल वराने ने कुछ इस अंदाज में अपने गोल की खुशी मनाई।

इंग्लिश प्रीमियर लीग के आगाज के साथ ही मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 3 अंक कमा लिए हैं। टीम ने अपने पहले मैच में वोल्वरहैम्पटन वोल्व्स को 1-0 से मात दी। हालांकि इस जीत में टीम के प्रदर्शन को लेकर फैंस ज्यादा खुश नहीं हैं। पूरे मुकाबले में यूनाईटेड की टीम संघर्ष करती दिखी।

मैनचेस्टर यूनाईटेड के होम ग्राउंड ओल्ड ट्रैफर्ड पर हुए मुकाबले में यूनाईटेड की टीम के गेंद पास करने का तरीका, उनका अटैक और डिफेंस काफी कमजोर नजर आया। 76वें मिनट में सेंटर-बैक राफेल वराने ने चमत्कारी अंदाज में हेडर से गोल कर यूनाईटेड को ड्रॉ से बचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि मैच के दौरान विरोधी टीम वोल्वरहैम्पटन को एक मौके पर पेनेल्टी मिलना तय था, लेकिन वीडियो रेफरल के जरिए भी इसे नहीं दिया गया जिसके बाद VAR की काफी किरकिरी हो रही है।

10 साल से ट्रॉफी का इंतजार

पिछले सीजन टीम शुरुआती झटकों के बाद वापसी कर लीग में तीसरे स्थान पर रही थी और UEFA चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब भी रही। इस बार टीम लीग टेबल में टॉप करने को एकमात्र लक्ष्य बनाते हुए खिताब हासिल करना चाहेगी। आखिरी बार यूनाईटेड ने 2012-13 के सीजन में ट्रॉफी जीती थी और अगली ट्रॉफी के लिए उनका इंतजार 10 साल का हो चुका है।

मौजूदा सीजन में यूनाईटेड का दूसरा मुकाबला 19 अगस्त को टॉटनहैम हॉट्स्पर्स से होगा। फिलहाल सभी 20 टीमें 1-1 मुकाबला खेल चुकी हैं। पिछले सीजन की चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने बर्नली के खिलाफ 3-0 की जीत के साथ सीजन का आगाज किया, तो वहीं चेल्सी और लिवरपूल, दोनों ही 1-1 से ड्रॉ ही खेल पाईं। लीग में कुल 20 टीमें भाग लेती हैं और हर टीम दूसरी टीम के खिलाफ 2 मुकाबले खेलती है। सीजन के अंत में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम लीग का टाइटल हासिल करती है और टॉप 4 टीमें चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई करती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now