युनाइटेड ने वेस्ट हैम को ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार देर रात खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 4-1 से मात दी। इस मुकाबले में युनाइटेड के लिए ज्लातान इब्राहिमोविक और एंथोनी मार्शल ने दो-दो गोल दागे। मुकाबले के पहले हाफ में की शुरुआत के दूसरे मिनट में ही इब्राहिमोविक ने गोल दाग कर युनाइटेड का खाता खोला। इसके बाद 35वें मिनट में इब्राहिमोविक के गोल का जवाब देते हुए वेस्ट हाम के लिए फ्लेचर ने गोल दागकर 1-1 से बराबरी की। दूसरे हाफ में अपने खेल को और भी मजबूत करते हुए युनाइटेड ने तीन गोल दागे और इस बीच वेस्ट हाम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया। युनाइटेड के लिए दूसरे हाफ में मार्शल (48वें, 62वें मिनट) ने दो गोल दागे। इसके अलावा, इंजुरी टाइम में इब्राहिमोविक (93वें मिनट) ने चौथा गोल किया। इस जीत के साथ ही युनाइटेड ने ईएफएल कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। --आईएएनएस