समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक 27 साल के ओजिल ने इस सीजन में आर्सेनल के लिए नौ गोल किए और 19 गोल करने में साथियों की मदद की। इस साल ईपीएल में गनर्स नाम से मशहूर यह क्लब दूसरे स्थान पर रहा। साल 2005 के बाद से यह आर्सेनल का ईपीएल में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। ओजिल ने 2013 की गर्मियों में आर्सेनल के साथ करार किया था। आर्सेनल ने 4.2 करोड़ पाउंड खर्च करके ओजिल को रियल मेड्रिड से हासिल किया था। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor