समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, खिलाड़ी के परिवार वालों ने अधिकारियों को बताया कि हथियारों से लैस छह लोगों ने रविवार शाम के समय उन्हें पूर्वोत्तर मैक्सिको में स्थित उनके गृह नगर सियुडाड विक्टोरिया से अगवा कर लिया। राज्य अभियोजक इस्माएल क्विंटानिला ने कहा है कि एलन (25) एक पार्टी से लौट रहे थे। तभी से वह गायब हैं और उनका अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस अमेरिका की सीमा के निकट बसे तामाउलिपास राज्य में एलन को ढ़ूंढ रहे हैं। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor