हीरो आई-लीग में आज मिनर्वा पंजाब एफसी ने अपना मुकाबला जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त करते हुए इस सत्र का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। मिनर्वा पंजाब ने इस सत्र खेले 18 मुकाबलों में 11 में जीत हासिल की, तो 5 में हार का समाना करना पड़ा और साथ ही 2 मैच ड्रॉ रहे। इस सत्र सबसे ज्यादा 11 जीत के साथ मिनर्वा ने अंक तालिका में 35 अंक प्राप्त किये।
आज हुए तीन मुकाबलों में मिनर्वा पंजाब एफसी का मुकाबला चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा से हुआ। इस मुकाबले को मिनर्वा ने 1-0 से अपने नाम किया। मिनर्वा पंजाब की तरफ से विलियम ओपोकू असिदु ने 42वें मिनट में एकमात्र गोल कर टीम को जीत दिला दी। आज अन्य दो मुकाबलों में से पहले मुकाबले में गोकुलम केरला एफसी और मोहन बागान के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ व दूसरे मुकाबले में किंगफिशर ईस्ट बंगाल और नेरोका एफसी के बीच भी मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
मिनर्वा पंजाब एफसी अंक तालिका में 35 अंको के साथ पहले स्थान पर रही, तो दूसरे स्थान पर नेरोका 32 अंक के साथ और मोहन बागान 31 अंक साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही। मिनर्वा पंजाब ने हीरो आई लीग का ख़िताब पहली बार अपने नाम किया।
What else would you want ❓#chakdephatte #MPFCvCB pic.twitter.com/ADVB1eBpuu
— MINERVA PUNJAB FC (@Minerva_AFC) March 8, 2018
Published 08 Mar 2018, 17:59 ISTCongratulations @Minerva_AFC for winning @ILeagueOfficial 2017-18 #HeroILeague. pic.twitter.com/KdmkKJzq3h
— Hero I-League (@ILeagueOfficial) March 8, 2018