इंडियन सुपर लीग के आज दूसरे मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी और चेन्नईयन एफसी के बीच भिडंत देखने को मिली। मुंबई के फुटबॉल एरीना में हुए इस मुकाबले को घरेलू टीम मुंबई ने अपने दर्शकों के सामने चेन्नई से 1-0 से जीत लिया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा देखने को मिला। पहले हाफ तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ गोल करने में नाकाम रही लेकिन दूसरे हाफ के शुरू होते ही मुंबई की तरफ से एमाना ने 60वें मिनट में पेनेल्टी की मदद से गोल कर घरेलू टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 1-0 से पिछड़ने के बाद चेन्नई टीम ने मुकाबले में वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही। इस जीत के साथ मुंबई सिटी एफसी अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है लेकिन हार के बावजूद भी चेन्नई अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
Edited by Staff Editor