इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में मुंबई सिटी एफसी के स्ट्राइकर एडम ले फोंड्रे की नजरें भारतीय फुटबॉल में अपनी विरासत बनाने पर हैं। एडम ले फोंड्रे आईएसएल खिताब से कम कुछ भी नहीं चाहते। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ शुरूआती मुकाबला गंवाने के बाद मुंबई सिटी एफसी ने लगातार छह मैच जीते और सात मैचों में 16 अंकों के साथ वह अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। मुंबई सिटी एफसी के इस धाकड़ प्रदर्शन की वजह एडम ले फोंड्रे का फॉर्म हैं।
सिडनी एफसी की ए लीग से लोन पर लिए गए एडम ले फोंड्रे ने इस सीजन में अब तक पांच गोल दागे हैं और वह मुंबई के शीर्ष स्कोरर भी हैं। एडम ले फोंड्रे का यह प्रभाव है कि उन्होंने खुद को कोच सर्जियो लोबेरा के प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया है। एडम ले फोंड्रे ने खुद को शानदार बार्थोलोम्यू ओगबेचे से भी आगे कर लिया है। मगर अपने निजी प्रदर्शन के हिसाब से पूर्व रीडिंग के स्ट्राइकर का ध्यान टीम को काफी आगे ले जाना है।
खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है मुंबई सिटी एफसी: एडम ले फोंड्रे
एडम ले फोंड्रे ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है, जब तक सभी को यही भरोसा होगा कि हम फाइनल तक पहुंच सकते हैं। हमारा ग्रुप शानदार है और हमारे पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है। पहले कुछ मैचों में ध्यान देना और इसे यार्ड स्टिक जैसे इस्तेमाल करना, इससे तय है कि मुंबई सिटी एफसी शीर्ष टीमों में से एक है। अब यह हम पर है कि कैसा प्रदर्शन करते हैं।'
सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी)- प्रीमियर लीग जायंट मैनचेस्टर सिटी के मालिक ने आईएसएल 2020-21 से पहले मुंबई सिटी के बड़ी मात्रा में स्टेक खरीदे। मुंबई सिटी एफसी ने मजबूत टीम बनाई है और कागज पर वह खिताब जीतने वाली पसंदीदा टीमों में से एक नजर आती है। 34 साल के एडम ले फोंड्रे ने कहा, 'अगर आप देखो कि अधिकांश सीएफजी क्लब कहां खड़े हैं- तो ये सभी एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं- ट्रॉफी की तरफ। इसने मुझे यहां आकर्षित किया। ट्रॉफी के लिए खेलने का मौका मिलने के प्रति मेरा रुझान है।' ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार होने से अपनी तरह का दबाव आता है, लेकिन एडम ले फोंड्रे इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
एडम ले फोंड्रे ने कहा, 'इससे मुझे प्रोत्साहन मिलता है। यह चुनौती है। इसी के लिए तो मैं खेलता हूं। मुझे अंक तालिका में मध्य या निचले क्रम पर रहना पसंद नहीं। इसमें कोई सफलता नहीं। मैं यहां आना चाहता था कि और देखना था कि क्लब के जीतने में मदद कर सकूं। यही मेरा लक्ष्य है। मैंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सफलता चखी और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी विजयी मानसिकता फैला सकूं। हम एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हुए इस सीजन में ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।'
34 साल के एडम ले फोंड्रे ने खुलासा किया कि आईएसएल में अब तक क्या प्रभावित किया। एडम ले फोंड्रे ने कहा, 'यह उत्साहजनक लीग है। तकनीकी स्तर अच्छा है। गेम प्रबंधन और रणनीतिक चीजों में अनुभव की कुछ खामियां है। मगर काफी स्कोप है। यहां कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कुछ पोलिश की जरूरत है।'