फ़ुट्सल प्रीमीयर लीग के पहले सेमीफ़ाइनल में मुंबई ने कोलकाता को 4-2 से शिकस्त देकर फ़ाइनल में जगह बनाई, तो दूसरे और आख़िरी सेमीफ़ाइनल में कोच्चि ने मेज़बान गोवा को रोमांचक मुक़ाबले में 2-1 से मात दी। मुंबई और कोच्चि के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला रविवार को खेला जाएगा। गोवा के पेडम इंडोर स्टेडियम में शनिवार की शाम पहला सेमीफ़ाइनल मैच मुंबई और कोलकाता के बीच था। जहां मुंबई के स्टार खिलाड़ी एंगेलोट की हैट्रिक ने कोलकाता के ख़िलाफ़ आसान जीत दिला दी। एंगेलोट के शुरुआती दो गोलों के बाद कोलकाता पूरे मैच में दबाव में ही रहा, जिसका फ़ायदा रामिरेज़ ने उठाया और तीसरा गोल भी दाग दिया। हालांकि इसके बाद कोलकाता ने 2 गोल करते हुए वापसी की कोशिश ज़रूर की, लेकिन एंगेलोट के तीसरे गोल ने कोलकाता के फ़ैंस को मायूस कर दिया, और 4-2 के स्कोर के साथ मुंबई ने फ़ाइनल में जगह बना ली। दूसरे सेमीफ़ाइनल में कोच्चि ने गोवा को 2-1 से हराया शनिवार की रात दूसरा सेमीफ़ाइनल कोच्चि और गोवा के बीच खेला गया। दो स्टार टीमों के बीच इस जगं में दो दिग्गज आमने सामने थे, एक तरफ़ कोच्चि से माइकल सालगाडो थे तो गोवा की कमान थी काफ़ू के कंधो पर। दोनों ही टीमों के बीच संघर्ष तो शानदार दिखा, जब पहले क्वार्टर के बाद स्कोर 0-0 पर था। दूसरे क्वार्टर में कोच्चि को चागुइन्हा ने 1-0 से बढ़त दिला दी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद गोवा से वामपेटा ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। कोच्चि की तरफ़ से आख़िरी और निर्णायक गोल एक बार फिर चागुइन्हा ने किया और कोच्चि को मैच में वापस 2-1 की बढ़त दिला दी थी। फ़ुलटाइम के बाद भी स्कोर 2-1 रहा और कोच्चि ने गोवा को मात देकर फ़ाइनल में एंट्री ले ली, जहां उनके सामने मुंबई की चुनौती होगी।