फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 की विजेता अर्जेंटीना की टीम का अपने देश लौटने पर शानदार स्वागत हुआ है। टीम की एक झलक पाने के लिए फैंस का हुजूम सड़कों पर जमा हो गया और लगातार टीम की जीत का जश्न मनाता दिखा।
अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर को कतर के लुसैल में खेले गए फाइनल में फ्रांस को पेनेल्टी शूटआउट में हराया और 36 सालों के बाद विश्व कप अपने नाम किया। अर्जेंटीना की सरकार ने पहले ही मंगलवार के दिन देश में राजकीय अवकाश का ऐलान कर दिया था ताकि लियोनल मेसी की अगुवाई में देश वापस लौटी टीम का भव्य स्वागत किया जा सके।
अर्जेंटीना के समय के अनुसार मंगलवार सुबह 3.30 बजे एयरबस ए330-220 के जरिए अर्जेंटीना की टीम देश की राजधानी बुएनस एरेस के एयरपोर्ट पहुंची। मेसी सबसे पहले ट्रॉफी के साथ नीचे उतरे। वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियों के साथ टीम का स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में फैंस मौजूद थे और सुरक्षाबलों को भीड़ को संभालने के लिए विशेष रूप से तैनात किया गया। मेसी समेत सभी खिलाड़ी ओपन बस की छत पर बैठ एयरपोर्ट से बाहर निकले और पूरा शहर अपने देश के झंडों के साथ सड़क पर खड़े होकर टीम का हीरो की तरह स्वागत करने लगा।
अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 में विश्व कप अपने नाम किया था। इस बार टीम खिताब की प्रबल दावेदार पहले से ही मानी जा रही थी, लेकिन ग्रुप स्टेज के पहले ही मुकाबले में टीम को सऊदी अरब ने हराकर सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद मेसी की टीम ने वापसी की और मेक्सिको, पोलैंड को हराकर पहले राउंड ऑफ 16 का टिकट कटाया। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर क्वार्टर-फाइनल में नीदरलैंड्स को पेनेल्टी शूटआउट में मात दी। सेमीफाइनल में पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया को मात देकर 2014 के बाद अर्जेंटीना ने एक बार फिर फाइनल में स्थान पक्का किया।
फाइनल मैच में मेसी ने दो गोल दागे जबकि डि मारिया ने एक गोल किया। फ्रांस के लिए एमबापे ने हैट्रिक लगाकर मैच को शूटआउट तक पहुंचाया। यहां अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज की बदौलत टीम ने 4-2 से जीत दर्ज कर विश्व कप अपने नाम किया। मेसी का ये संभवतः आखिरी विश्व कप था, और ऐसे में ट्रॉफी जीत घर वापस लौटने पर उन्हें हीरो जैसा सम्मान दिया जा रहा है।