Create

फुटबॉल विश्व चैंपियन अर्जेंटीना की टीम का देश लौटने पर भव्य स्वागत, सड़कों पर उमड़ा फैंस का सैलाब

कोच स्कैलोनी के साथ ट्रॉफी लिए प्लेन से उतरते लायोनल मेसी।
कोच स्कैलोनी के साथ ट्रॉफी लिए प्लेन से उतरते लायोनल मेसी।

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 की विजेता अर्जेंटीना की टीम का अपने देश लौटने पर शानदार स्वागत हुआ है। टीम की एक झलक पाने के लिए फैंस का हुजूम सड़कों पर जमा हो गया और लगातार टीम की जीत का जश्न मनाता दिखा।

Thousands of ecstatic fans gave Argentina's football squad a hero's welcome in Buenos Aires in the early hours after the plane carrying Lionel Messi and his World Cup-winning teammates touched down at Ezeiza airport | Read more: bit.ly/3PIQb8k https://t.co/WFVGtNNS8I

अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर को कतर के लुसैल में खेले गए फाइनल में फ्रांस को पेनेल्टी शूटआउट में हराया और 36 सालों के बाद विश्व कप अपने नाम किया। अर्जेंटीना की सरकार ने पहले ही मंगलवार के दिन देश में राजकीय अवकाश का ऐलान कर दिया था ताकि लियोनल मेसी की अगुवाई में देश वापस लौटी टीम का भव्य स्वागत किया जा सके।

Tens of thousands of fans gathered to give Argentina's football squad a hero's welcome in #BuenosAires🤩 #ArgentinaCampeon #Messi #FIFAWorldCup #Qatar2022 (via rodridepaul IG)https://t.co/I3eVXXs8mq

अर्जेंटीना के समय के अनुसार मंगलवार सुबह 3.30 बजे एयरबस ए330-220 के जरिए अर्जेंटीना की टीम देश की राजधानी बुएनस एरेस के एयरपोर्ट पहुंची। मेसी सबसे पहले ट्रॉफी के साथ नीचे उतरे। वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियों के साथ टीम का स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में फैंस मौजूद थे और सुरक्षाबलों को भीड़ को संभालने के लिए विशेष रूप से तैनात किया गया। मेसी समेत सभी खिलाड़ी ओपन बस की छत पर बैठ एयरपोर्ट से बाहर निकले और पूरा शहर अपने देश के झंडों के साथ सड़क पर खड़े होकर टीम का हीरो की तरह स्वागत करने लगा।

देश लौटने के बाद टीम बस की छत पर खड़े होकर फैंस का अभिवादन करने अर्जेंटीना के खिलाड़ी।
देश लौटने के बाद टीम बस की छत पर खड़े होकर फैंस का अभिवादन करने अर्जेंटीना के खिलाड़ी।

अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 में विश्व कप अपने नाम किया था। इस बार टीम खिताब की प्रबल दावेदार पहले से ही मानी जा रही थी, लेकिन ग्रुप स्टेज के पहले ही मुकाबले में टीम को सऊदी अरब ने हराकर सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद मेसी की टीम ने वापसी की और मेक्सिको, पोलैंड को हराकर पहले राउंड ऑफ 16 का टिकट कटाया। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर क्वार्टर-फाइनल में नीदरलैंड्स को पेनेल्टी शूटआउट में मात दी। सेमीफाइनल में पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया को मात देकर 2014 के बाद अर्जेंटीना ने एक बार फिर फाइनल में स्थान पक्का किया।

Argentina team return home to heroes welcomes Thousands of fans gathered at the Buenos Aires streets to welcome the World Champions.... #Qatar #FIFAWorldCup #WorldCupFinal https://t.co/UiTsVEaxjp

फाइनल मैच में मेसी ने दो गोल दागे जबकि डि मारिया ने एक गोल किया। फ्रांस के लिए एमबापे ने हैट्रिक लगाकर मैच को शूटआउट तक पहुंचाया। यहां अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज की बदौलत टीम ने 4-2 से जीत दर्ज कर विश्व कप अपने नाम किया। मेसी का ये संभवतः आखिरी विश्व कप था, और ऐसे में ट्रॉफी जीत घर वापस लौटने पर उन्हें हीरो जैसा सम्मान दिया जा रहा है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment