इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एटीके मोहन बगान ने बुधवार को हेड कोच एंटोनियो लोपेज हबास के साथ एक साल करार आगे बढ़ा लिया है। क्लब ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, 'हम यह घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं कि कोच एंटोनियो लोपेज हबास ने एटीके मोहन बगान के साथ एक साल अनुबंध आगे बढ़ा लिया है।'
एटीके के साथ दो खिताब जीतने वाले स्पेन के हबास ने पिछले सीजन में मोहन बगान के साथ जुड़ने के बाद भी काफी सफलता का स्वाग चखा। उन्होंने मरिनर्स को आईएसएल फाइनल में पहुंचाया, जहां उसे मुंबई सिटी एफसी से शिकस्त मिली। ग्रीन एंड मरून ब्रिगेड सर्जियो लोबेरा कोच आईलैंडर्स के बाद लीग तालिका में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम रही।
एंटोनियो लोपेज हबास ने मैड्रिड से एक बयान जारी करते हुए कहा, 'मैं खुश हूं कि अधिकारियों ने मुझमें और हमारे तकनीकी स्टाफ में विश्वास बरकरार रखा। यह एएफसी कप से पहले हम सभी को प्रेरित करेगा। इससे हमारा हौसला बढ़ेगा। हमारा लक्ष्य एटीके मोहन बगान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाना है।' एंटोनियो लोपेज हबास कुल चार साल से कोलकाता टीम के कोच रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में एटीके ने 2014 और 2019 आईएसएल खिताब जीता था।
इस खिलाड़ी से बहुत प्रभावित हुए थे एंटोनियो लोपेज हबास
एटीके मोहन बगान ने बेशक आईएसएल-7 में शानदार प्रदर्शन करके दूसरा स्थान हासिल किया था। एटीके मोहन बगान के हेड कोच एंटोनियो लोपेज हबास ने रॉय कृष्णा की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, 'मेरे ख्याल से आखिरी सीजन के समान इस साल भी कृष्णा महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। पहले कुछ मैचों में वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहा था, क्योंकि 6 महीने से उसने प्रतिस्पर्धा नहीं की थी। मेरी नजर वह लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।'
इसके अलावा एंटोनियो लोपेज हबास ने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की भी जमकर तारीफ की थी और उन्हें पिछले 15 सालों में भारत का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी करार दिया था। इसके अलावा हबास ने मानवीर सिंह की भी जमकर तारीफ की थी। हबास ने कहा था कि मानवीर सिंह भारत का भविष्य बन सकते हैं।