UEFA चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 के दूसरे लेग के मुकाबलों में चेल्सी ने LOSC को 2-1 से मात देते हुए कुल एग्रीगेट 4-1 से हराया और क्वार्टर-फाइनल में जगह पक्की की। गत चैंपियन चेल्सी के लिए दूसरे लेग का मुकाबला ज्यादा मुश्किल भरा रहा और LOSC ने उसे काफी कड़ी चुनौती दी। लेकिन आखिरकार चेल्सी ने जीत दर्ज कर ली।
पहले लेग में 2-0 से हारने वाली LOSC ने दूसरे लेग के मुकाबले में 38वें मिनट में गोल कर अपना खाता खोला। बुराक यिल्माज ने पेनेल्टी से गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया और अपने होम ग्राउंड में आए फैंस को उम्मीदें दीं। लेकिन पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले चेल्सी के खाते में पुलिसिक का गोल आया। दूसरे हाफ के 71वें मिनट में एजपिलिकुएटा ने गोल कर चेल्सी को 2-1 से आगे कर दिया और एग्रीगेट का अंतर तीन गोल का कर दिया। पिछले दिनों रूस-यूक्रेन युद्ध और अपने मालिक रोमन पर लगी पाबंदियों की वजह से परेशानियां झेल रही चेल्सी के लिए हर जीत वरदान की तरह आ रही है।
युवांटिस हुई बाहर
विलारियाल ने राउंड ऑफ 16 सेकेंड लेग के मैच में सभी कौ चौंकाते हुए युवांटिस को हराया और बाहर कर दिया। युवांटिस को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले लेग के मैच में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। लेकिन विलारियाल ने युवांटिस को उसी के घर में बुरी तरह रौंदा और एग्रीगेट 4-1 से क्वार्टर-फाइनल में स्थान पक्का किया। खास बात ये है कि तीनों गोल मैच के आखिरी 25 मिनटों में आए। 78वें मिनट में मोरेनो ने पेनेल्टी से गोल किया, इसके बाद पाउ टोरेस ने 85वें मिनट में गोल दाग विलारियाल को 2-0 से आगे किया। आखिरकार इंजरी टाइम में डांजुमा ने पेनेल्टी को गोल में बदला और विलारियाल को 3-0 से अप्रत्याशित जीत दिलाई।
पिछले सीजन भी युवांटिस क्वार्टर-फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी और वही कहानी इस सीजन भी दोहराई गई। वहीं विलारियाल आखिरी बार 2009 में क्वार्टर-फाइनल में पहुंची थी।