क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल दागे, जिसकी मदद से युवेंट्स ने सोमवार को सीरी ए के एकतरफा मैच में क्रोटोन को 3-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही युवेंट्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। युवेंट्स ने मुकाबले में थोड़ी धीमी शुरूआत की, लेकिन उसके स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 38वें मिनट में एलेक्स सांड्रो के क्रॉस पास पर गोल करके आंद्रे पिर्लो की टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
रोनाल्डो ज्यादा गोल करने को बेकरार नजर आए और पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में बेहतरीन गोल दागकर युवेंट्स की बढ़त दोगुनी कर दी। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लीग में 18 गोल करके खुद को टॉप पर पहुंचा दिया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंटर मिलान के रोमेलु लुकाकू को पीछे छोड़ा। 36 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास हैट्रिक पूरा करने का शानदार मौका था, लेकिन वेस्टन मैकैनी ने 66वें मिनट में युवेंट्स के लिए तीसरा गोल दागा। सीरी ए सीजन में उन्होंने अपना चौथा गोल किया।
अब लीडर से इतनी पीछे है रोनाल्डो की युवेंट्स
सभी स्पर्धाओं में युवेंट्स की यह चार मैचों में पहली जीत है। इसी के साथ युवेंट्स की टीम 45 अंकों के साथ छठें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। युवेंट्स का अभी एक मैच बचा है और वह लीडर इंटर से 8 अंक पीछे है। क्रोटोन अभी 23 गेम में 12 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। वह सुरक्षा जोन से 8 अंक पीछे है।
युवेंट्स के 10वें सफल लीग खिताब जीतने की उम्मीद कम है क्योंकि वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अकेले के दम पर युवेंट्स की उम्मीदों को जिंदा रखा है। रोनाल्डो ने जहां 18 गोल दागे, वहीं युवेंट्स के अन्य खिलाड़ियों में से किसी ने पूरे सीजन में 6 से ज्यादा गोल नहीं किए। इससे स्पष्ट है कि युवेंट्स पूरी तरह गोल करने के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर निर्भर है, जिससे उसकी खिताबी उम्मीदों को तगड़ा झटका लग रहा है।