Create

EPL : लिवरपूल और चेल्सी ने खेला ड्रॉ, वेस्ट हैम और ऐस्टन विला जीते

लिवरपूल और चेल्सी दोनों ही इस सीजन खराब प्रदर्शन से जूझ रही हैं।
लिवरपूल और चेल्सी दोनों ही इस सीजन खराब प्रदर्शन से जूझ रही हैं

इंग्लिश प्रीमियर लीग में लीवरपूल और चेल्सी ने आपस में खेले गए मुकाबले में ड्रॉ के जरिए 1-1 अंक कमाया। लिवरपूल के एनफील्ड में हुए मुकाबले में दोनों टीमें गोल करने में नाकामयाब रहीं और गोलरहित ड्रॉ के रूप में मैच का अंत हुआ। मैच में दोनों टीमों ने कुछ अच्छे मौके बनाए लेकिन गोल नहीं हुआ।

Honours even but plenty to take forward. 💪 https://t.co/zMH3I6RXg4

चेल्सी के काई हावर्ट्ज ने तीसरे ही मिनट में गोल पोस्ट के अंदर गेंद डाली लेकिन इसे ऑफसाइड करार दिया गया। वहीं लिवरपूल के लिए मोहम्माद सालाह और थिएगो गोल करने के बेहद करीब आ गए थे। मैच के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला जिस कारण लिवरपूल अंक तालिका में 19 मैचों से कुल 29 अंक लेकर 8वें स्थान पर आ गई है। टीम ने अपने पिछले दो मैच गंवाए थे जबकि ये मैच ड्रॉ खेला और अब जीत की तलाश में है।

Congratulations, Jurgen 👏#LIVCHE will mark an incredible achievement for the @LFC boss 🌟 https://t.co/JKzG9HkKtJ

वहीं चेल्सी की टीम के पास भी 29 अंक हैं लेकिन गोल डिफरेंस के कारण वह ब्रेन्टफोर्ड के बाद 10वें नंबर पर है। चेल्सी ने लगातार दो हार के बाद पिछले मैच में क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ जीत हासिल की थी। चेल्सी और लिवरपूल दोनों ही पिछली बार टॉप 4 में रहकर सीजन के अंत में UEFA चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर गई थीं, लेकिन इस सीजन दोनों ही टीमों की हालत काफी खराब है।

Full-time at the London Stadium. https://t.co/d5qPpElgKv

दिन के अन्य मुकाबलों में वेस्ट हैम ने अपने होम ग्राउंड पर एवर्टन को 2-0 से मात दी। एवर्टन की हालत इस सीजन बेहद खराब रही है और टीम की ये 11वीं हार है और लगातार तीसरे मैच में टीम हारी है। एवर्टन अंक तालिका में 19वें नंबर पर है और इस सीजन रेलिगेट होकर बी लीग में जाने को मजबूर हो सकती है।

Change at the bottom of the #PL table ⬇️ https://t.co/owW7xYjNZ5

वहीं वेस्ट हैम ने आठ मैचों के बाद कोई जीत हासिल की है और टीम फिलहाल 15वें स्थान पर है। एस्टन विला ने ऑली वॉटकिन्स के गोल की बदौलत सीजन की आठवीं जीत हासिल की। टीम 28 अंक लेकर 11वें स्थान पर बनी हुई है।

The Magpies are flying ✈️@NUFC 👏 https://t.co/GmdDaAiltq

नॉटिंघम फॉरेस्ट ने बेहद रोमांचक मैच में 83वें मिनट में हुए गोल की बदौलत बोर्नमाउथ के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने में कामयाबी पाई। वहीं लेस्टर सिटी और ब्राइटन का मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा। क्रिस्टल पैलेस ने लीग में तीसरे स्थान पर चल रही न्यूकासल को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने में कामयाबी पाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment