इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने 29वें मुकाबले में गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने क्रिस्टल पैलेस के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली है। सिटी के अब 29 मैचों से 70 अंक हैं और वो लीग टेबल में पहले स्थान पर है लेकिन दूसरे नंबर पर काबिज लिवरपूल के 28 मुकाबलों से 66 अंक हैं और इस ड्रॉ के बाद सिटी की नंबर 1 की कुर्सी खतरे में आ गई है। पिछले मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 4-1 से करारी शिकस्त देने वाली सिटी से गोलरहित ड्रॉ खेलने की उम्मीद किसी को नहीं थी।
क्रिस्टर पैलेस के होम ग्राउंड लंदन के सेलहर्स्ट पार्क में खेले गए मुकाबले में सिटी ने करीब 74 फीसदी समय बॉल को अपने पोजेशन में रखा, लेकिन पैलेस के गजब डिफेंस के आगे गत विजेता सिटी एक भी गोल नहीं कर पाई। खास बात ये है कि क्रिस्टर पैलेस ने इससे पहले नवंबर 2021 में सिटी को उसी के होम ग्राउंड में 2-0 की करारी मात दी थी। सिटी इस पूरे सीजन अपने 29 में से केवल तीन मैच हारी है जिनमें 2 हार टीम को टौटनहैम होट्सपर्स और एक हार पैलेस के हाथों मिली है। खास बात ये है कि ये इस सीजन का चौथा मैच है जहां सिटी ने कोई गोल नहीं दागा हो।
मैच के बाद सिटी के कोच पेप गुआरदिओला ने टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जाहिर की और कहा कि वो प्रदर्शन से खुश हैं। हालांकि परिणाम शायद उनके हिसाब का नहीं रहा लेकिन कोच खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और परफॉर्मेंस से खासे प्रभावित हैं।
सिटी का अगला मुकाबला 2 अप्रैल को बर्नली से होगा, जबकि पैलेस 4 अप्रैल को आर्सेनल से भिड़ेगी। पैलेस के खिलाफ ड्रॉ के बाद लीग टेबल काफी हद तक खुल चुका है। लिवरपूल 66 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है तो चेल्सी 28 मैचों में 59अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। आर्सेनल भी धीरे-धीरे टेबल टॉप पर आने की कोशिश कर रही है और 26 मैचों से 51 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।