इंग्लिश प्रीमियर लीग में खराब प्रदर्शन की मार झेल रही लिवरपूल की टीम ने लीड्स यूनाईटेड को 6-1 से हराकर क्लब के फैंस को थोड़ी राहत दी है। लीड्स के गृह मैदान पर हुए मुकाबले में लिवरपूल की टीम अपने पुराने रंग में दिखी और निश्चित अंतराल पर टीम की ओर से गोल आते रहे। टीम की जीत में दो गोल दागने वाले स्ट्राइकर मो सालाह ने अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया। पिछले 5 मुकाबलों में टीम की यह पहली जीत है।
मैच के 35वें मिनट में कोडी गापको ने गोल कर लिवरपूल का खाता खोला। मो सालाह ने 39वें मिनट में गोल दाग टीम को 2-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ के खत्म होने पर लीड्स का खाता नहीं खुला था। इसके बाद 47वें मिनट में लुई सिनिसटेरा ने गोल किया और लिवरपूल के लिए खतरे की घंटी बजा दी। लेकिन लिवरपूल के फॉरवर्ड ने इसके बाद शानदार अटैक किया।
डिओगो जोटा ने 52वें और 73वें मिनट में गोल दागे तो मो सालाह ने 64वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया। मो सालाह के प्रीमियर लीग करियर का यह 106वां गोल था जो उन्होंने बाएं पैर से किया। लीग में बाएं पैर से सर्वाधिक गोल करने के मामले में उन्होंने पूर्व लिवरपूल के खिलाड़ी रॉबी फाउलर का रिकॉर्ड तोड़ा। मैच का आखिरी गोल डार्विन नुनेज ने 90वें मिनट में किया।
चैंपियंस लीग से पहले ही बाहर हो चुकी लिवरपूल के लिए यह सीजन इंग्लिश प्रीमियर लीग में भी कुछ खास नहीं रहा है। 30 मुकाबलों में 13 जीत, 8 ड्रॉ और 9 हार के साथ टीम फिलहाल अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। टीम ने 5 मार्च को मैनचेस्टर यूनाईटेड को 7-0 से हराया था लेकिन इसके बाद लगातार दो मैच हारने के बाद दो ड्रॉ खेले। फिलहाल टीम के इस सीजन के 8 मैच और बचे हैं और टीम का टॉप 4 में सीजन खत्म करना मुश्किल लग रहा है। सीजन के अंत में जो चार टीमें टॉप 4 में रहेंगी वह चैंपियंस लीग के अगले सीजन में सीधे क्वालीफाई करेंगी।