Create

EPL - टॉटनहैम की एस्टन विला के खिलाफ करारी हार, चेल्सी को फॉरेस्ट ने ड्रॉ पर रोक चौंकाया

एस्टन विला की ये इस सीजन की छठी जीत है।
एस्टन विला की ये इस सीजन की छठी जीत है।

हैरी केन की टीम टॉटनहैम हॉट्स्पर्स को इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने 17वें मुकाबले में एस्टन विला के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए स्पर्स के खिलाड़ी कोई गोल नहीं दाग पाए और विला को पूरे 3 अंक मिले। पहले हाफ में कोई गोल नहीं होने के बाद दूसरे हाफ में 50वें मिनट में एमिलियानो बुएनदिया ने पहला गोल दागा जबकि 73वें मिनट में डगलज लुईज ने गोल कर विला को 2-0 से आगे कर दिया।

Great start to the new year💪🏽! +3 and a clean sheet 😍🙌🏽 #UTV 💜 https://t.co/dRf8c03o3W

इस हार से स्पर्स के टॉप 4 में बने रहने की कोशिश को झटका लगा है। टीम फिलहाल 17 मैचों में 9 जीत, 3 ड्रॉ और 5 हार के साथ 30 अंक लेकर पांचवे नंबर पर है। लीग टेबल में आर्सेनल पहले, मैनचेस्टर सिटी दूसरे, न्यूकासल यूनाईटेड तीसरे और मैनचेस्टर यूनाईटेड चौथे स्थान पर है। सीजन में अभी तक 8 मैच हार चुकी विला ने स्पर्स के खिलाफ काफी तेज खेल दिखाया। ये लगातार 10वां मैच था जहां स्पर्स को विरोधी टीम के खिलाफ शुरुआती गोल खाना पड़ा। मैच के दौरान स्पर्स के पास कुछ अच्छे मौके भी बने लेकिन टीम गोल नहीं कर पाई।

Goals from Raheem Sterling and Serge Aurier see the points shared 🤝#NFOCHE https://t.co/8M5ErRezm5

दिन के दूसरे मुकाबले में पूर्व चैंपियन्स लीग विजेता चेल्सी की टीम को नॉटिंघम फॉरेस्ट ने 1-1 से ड्रॉ पर रोकते हुए सभी को हैरान कर दिया। नॉटिंघम के होम ग्राउंड में खेले गए मैच में 16वें मिनट में ही चेल्सी के लिए रहीम स्टर्लिंग ने गोल दाग टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन इसके बाद फॉरेस्ट के डिफेंस ने जोरदार काम किया। मैच के 63वें मिनट में सर्गे ऑरिये ने गोल दागा और फॉरेस्ट को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पूरे मैच में वापसी करने की कोशिश में लगी चेल्सी कोई गोल नहीं कर पाई और मैच ड्रॉ हो गया।

Thank you for your fantastic support this evening, Reds. ❤️ https://t.co/YsjX66fUoH

चेल्सी और फॉरेस्ट को 1-1 अंक मिले। चेल्सी ने इस सीजन अभी तक 16 मैचो में से 7 जीत, 4 ड्रॉ और 5 हार के साथ कुल 25 अंक कमाए हैं और टीम फिलहाल अंक तालिका में आठवें नंबर पर है। वहीं 23 सालों के बाद प्रीमियर लीग के लिए क्वालीफाई करने वाली फॉरेस्ट के 17 मुकाबलों में 3 जीत, 5 ड्रॉ और 9 हार के साथ 14 अंक हैं और टीम फिलहाल अंक तालिका में 18वें स्थान पर है।

लीग के सीजन अंत होने पर टॉप 4 टीमें UEFA चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करती हैं जबकि टॉप 17 टीमों को अगले सीजन की प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिलता है। 18वें, 19वें और 20वें पायदान पर रहने वाली टीमें लोअर डिविजन में रेलिगेट हो जाती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment