एफसी गोवा ने बुधवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में ओडिशा एफसी को 3-1 से मात देकर अंक तालिका में टॉप-4 में एंट्री कर ली है। फटोर्डा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गोवा एफसी ने लगातार ड्रॉ मुकाबलों से छुटकारा पाया और ओडिशा एफसी को मात दी।
गोवा एफसी की तरफ से अल्बर्टो नोगुएरा (18वें मिनट), जॉर्ज ओर्टिज (26वें मिनट) और इवान गोंजालेज (75वें मिनट) ने गोल दागे। ओडिशा एफसी की तरफ से एकमात्र गोल डिएगो मॉरिशियो (30वें मिनट) में दागा।
इस जीत के साथ गोवा एफसी की टीम 27 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद एफसी तीसरे और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पांचवें स्थान पर है। इस नतीजे से एससी ईस्ट बंगाल के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
ओडिशा को सीजन की 11वीं हार मिली है। उसके खाते में नौ अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है। एफसी गोवा और ओडिशा एफसी के बीच पहला हाफ एक्शन पैक्ड रहा। ज्यादा गोल तो एफसी गोवा ने किए, लेकिन ओडिशा एफसी ने उसे बराबर की टक्कर दी।
मैच में पहला गोल एफसी गोवा के अल्बर्टो नोगुएरो ने 18वें मिनट में दागा। इवान गोंजालेज ने इसमें नोगुएरो के सहायक की भूमिका निभाई। इसके बाद गोवा ने एफसी गोवा के लिए जॉर्ज ओर्टिज ने 26वें मिनट में गोल करके टीम की बढ़त 2-0 कर दी।
एफसी गोवा के सामने ओडिशा एफसी के सारे प्रयास हुए फेल
दो गोल से पिछड़ने के बावजूद ओडिशा एफसी निराश नहीं हुई और वापसी के लिए प्रयास करती रही। 30वें मिनट में उसे आखिरकार सफलता मिल गई। डिएगो मॉरिशियो ने राकेश प्रधान की मदद से गोल करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। पहले हाफ में स्कोर एफसी गोवा के पक्ष में 2-1 से रहा।
ओडिशा ने दूसरे हाफ की शुरूआत बदलाव के साथ की। पीला कार्ड पा चुके राकेश को बाहर कर जेरी एम. को अंदर लिया गया। हालांकि 63वें मिनट तक मैच में कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं हुआ, लेकिन इसी मिनट में मौका बना और इसके केंद्र में गोलस्कोरर मॉरिशियो रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
मैच के 75वें मिनट में इवान गोंजालेज ने गोल करते हुए एफसी गोवा को 3-1 से आगे कर दिया।
इंजुरी टाइम में ओडिशा के डेनियल लाललिमपुइया गोल करने के काफी करीब थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और इस तरह उनकी टीम को और हार हार मिली। दूसरी ओर, गोवा ने इस शानदार जीत के साथ फिर से टाप-4 में वापसी की।