एफसी गोवा ने रविवार को फटोर्डा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। गोवा की टीम आईएसएल के इतिहास में छठी बार प्लेऑफ में पहुंची है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गोवा को इस मैच में केवल ड्रॉ की जबकि हैदराबाद को जीत की दरकार थी। लेकिन हैदराबाद की टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी।
सत्र का अपना 10वां ड्रॉ खेलने के बाद गोवा के 20 मैचों से 31 अंक हो गए हैं और उसने चौथे स्थान पर पहुंचने के साथ ही अंतिम चार में भी अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, हैदराबाद को 20 मैचों में 11वीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा और टीम 29 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही।
हैदराबाद एफसी अपने कप्तान एरिडान सेंटना के बिना ही इस मुकाबले में उतरी और टीम ने शुरूआती कुछ मिनटों में अच्छे आक्रमण किए। इसके बाद एफसी गोवा ने गेंद पर अपना नियंत्रण बनाना शुरू कर दिया। खेल के आगे के मिनटों में हैदराबाद मौके जरूर बना रही थी, उसके किसी भी खिलाड़ी की ओर से फाइनल टच नहीं आ रहा था।
एफसी गोवा और हैदराबाद एफसी के प्रयास बेकार
मोहम्मद यासिर मैच के 23वें मिनट में बॉल को लेकर गोवा के बॉक्स में पहुंचे। उन्होंने बॉल को हालीचरण नरजारी को दिया, लेकिन नरजारी चूक गए और रेडीम तलांग ने बॉल को क्लीयर कर दिया। 10 मिनट बाद ही मैच का पहला येलो कार्ड देखने को मिला और यह कार्ड गोवा के जेम्स गेविन को थमाया गया। पहले हाफ में 55 फीसदी बॉल पजेशन अपने पास रखने के बावजूद गोवा अपना खाता नहीं खोल पाई और दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद 55वें मिनट में गोवा के इदु बेदिया और फिर इसके दो मिनट बाद ही उसके मिडफील्डर तलांग को पीला कार्ड मिला। 61वें मिनट में निजाम्स के पास खाता खोलने का मौका आया। टीम को कार्नर मिला, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाई।
गोल दागने और पहली बार आईएसएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बेताब हैदराबाद ने 67वें मिनट में एक साथ दो बदलाव किए। इसके बाद भी टीम गोल दागने के लिए संघर्ष कर रही थी। बदलाव के बाद भी हैदराबाद ने आक्रमण करना जारी रखा। 85वें मिनट में टीम के हाथ एक बड़ा मौका लगा। लेकिन जोएल चियानीज बॉल पर अपना हेडर नहीं लगा पाए और निजाम्स ने गोल करने का गोल्डन चांस गंवा दिया।