FIFA World Cup 2022 : 5 बार की चैंपियन ब्राजील हुई बाहर, क्रोएशिया ने रोमांचक क्वार्टर-फाइनल में दी मात

हार के बाद ब्राजील के खिलाड़ी इस तरह निराश दिखाई दिए।
हार के बाद ब्राजील के खिलाड़ी इस तरह निराश दिखाई दिए।

ब्राजील की टीम फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 से बाहर हो गई है। कतर में हो रहे विश्व कप के पहले क्वार्टर-फाइनल में ब्राजील को पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया ने पेनेल्टी शूटआउट में हरा दिया। 2002 में विजेता बनने के बाद ब्राजील की टीम अब पिछले 5 विश्व कप में से चार में क्वार्टर-फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है। वहीं क्रोएशिया का ये छठा विश्व कप है और टीम तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है।

क्रोएशिया की शानदार वापसी

नेमार ने 115वें मिनट में गोल कर पेले के सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
नेमार ने 115वें मिनट में गोल कर पेले के सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

अल-रयान के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में हुआ यह मैच बेहद रोमांचक रहा। दोनों ही टीमें गोल नहीं दाग पा रही थीं। क्रोएशिया के मजबूत डिफेंस ने ब्राजील के अटैक को रोककर रखा। फुल टाइम के बाद दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा। 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में नेमार ने शानदार गोल दाग ब्राजील को जीत की तरफ ला दिया।

इस समय स्टेडियम में मौजूद ब्राजील के फैंस को यकीन हो गया था कि वह अंतिम-4 में पहुंच रहे हैं। लेकिन समय पूरा होने से 3 मिनट पहले ही क्रोएशिया के ब्रूनो पेतकोविच ने गोल कर स्कोर बराबर किया और क्रोएशिया की उम्मीदें बढ़ गईं।

पेनेल्टी शूटआउट में क्रोएशिया की जीत पक्की मानी जा रही थी क्योंकि टीम के गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच की बदौलत राउंड ऑफ 16 के मैच में टीम ने जापान को शूटआउट में हराया था और क्रोएशिया विश्व कप में कोई शूटआउट नहीं हारा था। क्वार्टर-फाइनल में क्रोएशिया ने पेनेल्टी किक की शुरुआत की। निकोला व्लासिच ने ब्राजील के गोलकीपर ऐलिसन बेकर को चकमा देकर गोल दागा। इसके बाद ब्राजील के रोद्रिगो की किक लिवाकोविच ने रोक ली।

क्रोएशिया और ब्राजील के लिए अगले दोनों प्रयास सफल रहे। चौथे प्रयास में क्रोएशिया के ओरसिच ने गोल किया। अब ब्राजील को जीत के लिए चौथे प्रयास में गोल करना ही था। लिवाकोविच गलत तरफ डाइव भी मार चुके थे, लेकिन ब्राजील के मार्किन्होस के किक से गेंद गोल पोस्ट के पोल पर जाकर लग गई और क्रोएशिया 4-2 से जीत गई।

क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

इस परिणाम के बाद जहां क्रोएशिया के खिलाड़ी दौड़कर जश्न मनाने लगे, वहीं ब्राजील की पूरी टीम रोने लगी। नेमार, एंटोनी, कासेमिरो, जैसे खिलाड़ी फूट-फूटकर रो रहे थे, उनके फैंस स्टैंड्स पर आंसू बहा रहे थे और पूरा फुटबॉल जगत क्रोएशिया के प्रदर्शन से हैरान था।

नेमार और ब्राजील के बाकी खिलाड़ियों को सांत्वना देते क्रोएशियाई कप्तान लूका मोदरिच।
नेमार और ब्राजील के बाकी खिलाड़ियों को सांत्वना देते क्रोएशियाई कप्तान लूका मोदरिच।

ब्राजील की टीम 1958, 1962, 1970, 1994, और 2002 में चैंपियन बनी थी। इसके बाद 2006, 2010, 2018 और 2022 में क्वार्टर-फाइनल मे बाहर हुई है। 2014 में टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन जर्मनी ने उन्हें बुरी तरह हराकर बाहर किया। वहीं क्रोएशिया ने खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है। टीम का डिफेंस उसकी ताकत है और शूटआउट में उन्हें हराना मुश्किल है। अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना अर्जेंटीना से होगा।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now