5 बार की विश्व चैंपियन ब्राजील की टीम इस बार फिर फीफा फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। टीम ने राउंड ऑफ 16 के छठे मैच में दक्षिण कोरिया पर 4-1 से जीत दर्ज की और लगातार 8वीं बार अंतिम-8 में पहुंची। टीम की जीत ने खिलाड़ियों को तो सांबा करने पर मजबूर किया ही, टीम के 61 वर्षीय मैनेजर टिटे भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाए।
दोहा के स्टेडियम 974 में खेले गए मैच में शुरुआत से ही ब्राजील की टीम जीत की दावेदार मानी जा रही थी। मैच के सातवें ही मिनट में युवा खिलाड़ी विनिशियस जूनियर ने गोल दागा और ब्राजील का खाता खुल गया। 22 साल 146 दिन की आयु में विश्व कप गोल दागने वाले विनिशियस पिछले आठ सालों में ब्राजील के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साल 2014 में नेमार ने 22 साल 127 दिन की उम्र में विश्व कप गोल किया था।
मैच के 13वें मिनट में नेमार ने पेनेल्टी को गोल में बदल ब्राजील को 2-0 से आगे कर दिया। 29वें मिनट में रिकार्लिसन ने गोल किया जबकि लुकास पकेटा ने 36वें मिनट में गोल दाग ब्राजील को 4-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में ब्राजील ने अधिकतर समय डिफेंड करने में ही बिताया। कोरियाई टीम के लिए महज एक गोल 76वें मिनट में पैक स्यूंग-हो की ओर से आया। लेकिन ये गोल नाकाफी रहा। आखिरकार फाइनल सीटी बजते ही ब्राजीली खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद फैंस जश्न मनाने लगे।
ब्राजील की टीम साल 1930 से आज तक आयोजित सभी विश्व कप में भाग लिया है। टीम विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम भी है। 5 बार विजेता रह चुकी ब्राजील की टीम दो बार उपविजेता रही है, दो बार तीसरे स्थान पर रही और दो बार चौथे स्थान पर रही है। टीम 1994 से लगातार क्वार्टरफाइनल खेलती आ रही है। इस बार उनका सामना 9 दिसंबर को होने वाले पहले क्वार्टरफाइनल में क्रोएशिया से होगा।