FIFA World Cup 2022 : एमबापे के 2 गोल की बदौलत पोलैंड को हरा फ्रांस क्वार्टरफाइनल में

23 साल के एमबापे ने विश्व कप गोल के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ दिया है।
23 साल के एमबापे ने विश्व कप गोल के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ दिया है।

गत विजेता फ्रांस ने कतर में हो रहे फीफा फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने राउंड ऑफ 16 के तीसरे मैच में पोलैंड पर 3-1 से जीत दर्ज की और 9वीं बार टूर्नामेंट के अंतिम 8 में जगह बनाई। फ्रांस की जीत में ओलिविएर गिरोड ने शुरुआती गोल दागा जबकि केलिएन एमबापे ने दो गोल कर टीम पक्की कर दी।

दोहा के अल-थुमामा स्टेडियम में हुए मुकाबले में शुरुआती 40 मिनट काफी रोचक रहे। दोनों ही टीमों की ओर से बेहतरीन फुटबॉल देखने को मिली। फ्रांस और पोलैंड के फॉरवर्ड लगातार गोल करने का प्रयास करते रहे और काफी नजदीकी अंतर से चूकते रहे। 44वें मिनट में गिरोड ने काफी अच्छे तरीके से गेंद को रोक उसे गोल की तरफ मारा और फ्रांस का खाता खोला। इसके साथ ही वह फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए।

दूसरे हाफ में एमबापे चमके और 74वें मिनट में गोल दाग टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद स्टॉपेज टाइम में एमबापे ने 90+1वें मिनट में गोल कर फ्रांस को 3-0 की बढ़त दिला दी। एमबापे के विश्व कप में अपने देश के लिए कुल 9 गोल हो गए हैं। एमबापे ने 19 साल की उम्र में 2018 के विश्व कप में 4 गोल दागे थे और अब 23 साल की उम्र में 2022 के विश्व कप में 5 गोल दाग चुके हैं। फिलहाल वो टूर्नामेंट में गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे हैं। पोलैंड के कप्तान लेवांडाउस्की ने 90+9वें मिनट में मिली पेनेल्टी के जरिए गोल किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

फ्रांस की टीम साल 1998 और साल 2018 में चैंपियन रह चुकी है जबकि टीम 2006 में उपविजेता थी। अब क्वार्टरफाइनल में फ्रांस का मुकाबला इंग्लैंड से होगा जिन्होंने राउंड ऑफ 16 के चौथे मैच में सेनेगल पर जीत दर्ज की।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment