कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप 2022 के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले 9 और 10 दिसंबर को खेले जाने हैं। ऐसे में इस खेल के दो बड़े खिलाड़ियों क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लायोनल मेसी के आपस में खिताबी मुकाबला खेलने की संभावना भी बढ़ गई है। रोनाल्डो का देश पुर्तगाल और मेसी का देश अर्जेंटीना, दोनों ही क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गए हैं, और अलग-अलग ब्रैकेट में हैं। और अब कई फुटबॉल प्रेमी इन दोनों देशों के फाइनल में जाने की दुआ कर रहे हैं ताकि इन दोनों खिलाड़ियों की कागजों पर 'दुश्मनी' को अंजाम मिलता देख सकें।
इस विश्व कप की शुरुआत ग्रुप मैच में सऊदी अरब के खिलाफ हारकर करने वाली अर्जेंटीना की टीम ने फिर मेक्सिको और पोलैंड को हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई और फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर दो बार की चैंपियन टीम क्वार्टर-फाइनल में पहुंची। वहीं पुर्तगाल ने शुरुआती दो मैच जीतने के साथ ही अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया था। टीम ने स्विट्जरलैंड को राउंड ऑफ 16 में बड़े अंतर से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
अब 9 दिसंबर को अर्जेंटीना का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा। अगर मेसी की टीम ये मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल में उनका सामना क्रोएशिया और ब्राजील के मैच की विजेता से होगा। और यह मैच भी टीम जीतती है तो फाइनल में पहुँच जाएगी। ऐसे ही पुर्तगाल की टीम 10 दिसंबर को क्वार्टर-फाइनल में मोरक्को से भिड़ेगी। टीम अगर ये मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड और फ्रांस के मुकाबले की विजेता से भिड़ेगी। अगर इस सेमीफाइनल को पुर्तगाल जीत जाता है तो वह भी खिताबी मैच में होगा। और इस स्थिति में अर्जेंटीना-पुर्तगाल पहली बार आपस में इस प्रतियोगिता का फाइनल खेलेंगे।
मेसी चमके, रोनाल्डो फीके
अभी तक इस विश्व कप में मेसी ने रोनाल्डो के मुकाबले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। मेसी को जहां टीम की रीढ़ की हड्डी माना जाता रहा है और इस विश्व कप में वो दो गोल दाग चुके हैं, तो वहीं रोनाल्डो के लिए अभी तक का सफर कुछ खास नहीं रहा। रोनाल्डो ने ग्रुप स्टेज में घाना के खिलाफ एक गोल दागा। इसके बाद वो कोई गोल नहीं कर पाए। दक्षिण कोरिया के हाथों मिली हार वाले मुकाबले में उन्हें कोच ने सब्स्टिट्यूट किया, तो वह काफी गुस्से में दिखे।
इतना ही नहीं, राउंड ऑफ 16 के मैच में रोनाल्डो को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया और उनके स्थान पर आए 21 साल के रेमोस ने हैट्रिक मार दी। पिछले महीने मैनचेस्टर यूनाईटेड के अंदरूनी मामलों का खुलासा कर धमाकेदार इंटरव्यू देने के बाद रोनाल्डो ने क्लब छोड़ दिया।
इस वजह से अब विश्व कप के मौजूदा हालात में कई आलोचक जोरशोर से रोनाल्डो की बुराई करते दिख रहे हैं। कुछ फैंस तो ये तक मान रहे हैं कि अगर दोनों टीमें फाइनल खेलती भी हैं तो शायद रोनाल्डो को खेलने का मौका न मिले।