FIFA World Cup 2022 : अमेरिका पर जीत के साथ 7वीं बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचा नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स की टीम पिछले विश्व कप के लिए क्वालिफाय तक नहीं कर पाई थी।
नीदरलैंड्स की टीम पिछले विश्व कप के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर पाई थी

तीन बार फुटबॉल विश्व कप उपविजेता रह चुकी नीदरैलंड्स की टीम ने 2022 के फुटबॉल विश्व कप में क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। डच टीम ने राउंड ऑफ 16 के पहले मैच में अमेरिका को 3-1 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया। अपने शानदार टीम गेम की बदौलत डच खिलाड़ियों ने हर गोल को बेहतरीन बनाया और मजबूती के साथ मुकाबला अपने नाम किया।

मैच के 10वें मिनट में ही डच टीम ने करीब 22 पास करते हुए गेंद फॉरवर्ड मेम्फिस डिपे तक पहुंचाई जिन्होंने गोल दाग टीम का खाता खोल दिया। पहला हाफ खत्म होने से पूर्व डेली ब्लाइंड ने गोल किया और नीदरलैंड्स को 2-0 से बढ़त दिला दी।

अमेरिकी टीम के लिए मैच के 76वें मिनट में आमिर राइट ने गोल किया लेकिन 81वें मिनट में डेंजेल डम्फ्रिस की ओर से गोल आया और नीदरलैंड्स 3-1 से आगे हो गई। यह स्कोर निर्णायक रहा।

अमेरिकी टीम 2010 और 2014 में भी नॉकआउट दौर तक पहुंची थी लेकिन यहीं से बाहर हो गई थी। खास बात ये है कि नीदरलैंड्स और अमेरिका, दोनों ही 2018 के विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं। अब अमेरिका मेक्सिको और कनाडा के साथ मिलकर 2026 में अगले विश्व कप में बतौर मेजबान भाग लेगा। नीदरलैंड्स की टीम 1974, 1978 और 2010 में उपविजेता रही लेकिन आज तक ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाई है। टीम के पास इस बार खिताब जीतने का मौका है।

क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना अर्जेंटीना से होगा और ये मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा। डच टीम के 71 वर्षीय कोच लुई वैन गाल पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी टीम का इरादा सिर्फ और सिर्फ विश्व कप जीतने का है और इससे कम पर वो किसी हाल में नहीं मानेंगे। ऐसे में अर्जेंटीना के लिए ये चुनौती काफी कड़ी होने वाली है।

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now