ISL : जमशेदपुर को हराकर केरला ब्लास्टर्स ने दर्ज की लगातार चौथी जीत

केरला की टीम फिलहाल अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है।
केरला की टीम फिलहाल अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है।

केरला ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग में लगातार चौथी जीत दर्ज कर इस सीजन अपनी स्थिति मजबूत की है। केरला ने सीजन के अपने आठवें मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से मात दी और पूरे 3 अंक कमाए। मैच का इकलौता गोल केरला ब्लास्टर्स के लिए दिमित्रियो दियामान्ताकोस ने दागा।

4️⃣ wins in a row for @ivanvuko19 & Co. for the first time in their history! 🔥The Blasters are on a roll! 💪#HeroISL #LetsFootball #KeralaBlasters https://t.co/ux6L7ZYXiL

जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्टेडियम में हुए मुकाबले में केरला ने शुरुआत से ही गेंद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा। 17वें मिनट में फॉरवर्ड एड्रिन लूना की मदद से दिमित्रियो ने गोल दागा और केरला को बढ़त दिलाई। इसके बाद पूरे मैच में कोई गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ में भी केरला ब्लास्टर्स की टीम ही भारी रही और जमशेदपुर के पास केरल के अटैक का कोई जवाब नहीं था। केरला ब्लास्टर्स के डिफेंडर मार्को लेसकोविच को अच्छे बचाव के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

A stellar performance at the back earns @KeralaBlasters' defender #MarkoLeskovic the #Hero of the match award! 💪#HeroISL #LetsFootball #KeralaBlasters https://t.co/JIEY4SIwrz

सीजन के पहले मुकाबले में केरल को ईस्ट बंगाल को जीत मिली थी। इसके बाद टीम को लगातार तीन मुकाबलों में हार मिली और अंक तालिका में काफी नीचे पहुंच गई। चौथे मैच में हार के बाद टीम ने अच्छी वापसी की और लगातार चार मैच अपने नाम कर लिये हैं। नॉर्थईस्ट यूनाईटेड, एफसी गोवा के बाद केरल ने गत विजेता हैदराबाद एफसी को हराया और अब जमशेदपुर पर जीत दर्ज की है। जमशेदपुर पर जीत के बाद टीम के कोच ईवान वुकोमानोविच ने माना कि आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों को इसी तरह लगातार प्रदर्शन करना होगा।

🗣️ "@KeralaBlasters can be in the playoffs, it is the objective for our club and our fans, as we deserve that" #IvanVukomanovic shares his views after his side's win against Jamshedpur FC! 💪#JFCKBFC #HeroISL #LetsFootball #KeralaBlastersindiansuperleague.com/news/we-need-t…

इस जीत के बाद फिलहाल कोरला ब्लास्टर्स अंक तालिका में पांचवे स्थान पर बनी हुई है। टीम के फिलहाल 8 मुकाबले में 15 अंक हैं। चौथे स्थान पर मौजूद एटीके मोहन बगान के 16 अंक हैं और केरल उनसे महज 1 अंक पीछे हैं। इस सीजन टॉप 6 टीमें प्लेऑफ में जाएंगी और ऐसे में हर टीम के लिए कम से कम अंक तालिका में छठे स्थान तक रहना जरूरी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment