ISL: 13 मार्च को मडगांव का जेएलएन स्‍टेडियम रिकॉर्ड तीसरी बार करेगा आईएसएल फाइनल की मेजबानी

आईएसएल ट्रॉफी
आईएसएल ट्रॉफी

फटोर्डा का जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम रिकॉर्ड तीसरी बार 13 मार्च को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल की मेजबानी करेगा। आईएसएल के आयोजकों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। आईएसएल के पहले चरण के सेमीफाइनल दो स्‍थल बाम्‍बोलिम के जीएमसी स्‍टेडियम व जेएल नेहरू स्‍टेडियम यहां 5 और 6 मार्च को खेले जाएंगे। रिटर्न लेग 8 और 9 मार्च को इन्‍हीं स्‍थानों पर खेले जाएंगे।

फुटबॉल खेल विकास लिमिटेड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, 'इस सीजन में सेमीफाइनल में अवे गोल नियम लागू नहीं होगा। दो लेग टाई में सर्वश्रेष्‍ठ गोल औसत वाली टीमें फाइनल में कदम रखेंगी।' लीग चरण का अंत 28 फरवरी को होगा। आखिरी मुकाबला मौजूदा लीग लीडर्स एटीके मोहन बगान (36 अंक) और दूसरे स्‍थान पर काबिज मुंबई सिटी एफसी (34 अंक) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहले ही प्‍ले ऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी हैं।

आईएसएल का यह सबसे बेहतरीन सीजन रहा

लीग चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को लीग शील्‍ड विनर्स के खिताब से नवाजा जाएगा। अगले सीजन में प्रतिष्ठित एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण में उसे सीधी एंट्री दी जाएगी।

एफएसडीएल ने कहा, 'सीजन में देखने को मिला कि हीरो इंडियन सुपर लीग में टीमों को बढ़ाकर 11 किया गया। पिछले सीजन में 95 मुकाबलो की तुलना में इस बार इसे बढ़ाकर 115 कर दिया गया। यह अब तक का सबसे रोमांचक सीजन रहा, जहां आखिरी मिनट में कुछ भी होता हुआ देखा गया। कई मुकाबलों में बिलकुल अंतिम समय में बाजी पूरी तरह पलटी। अब भी शीर्ष-4 में पहुंचने के लिए आठ टीमों के बीच टसल चल रही है ताकि वह लीग चरण के आखिरी तीन राउंड में पहुंच सके।'

बता दें कि मंगलवार को हैदराबाद एफसी और केरला ब्‍लास्‍टर्स के बीच मुकाबला एकतरफा रहा। हैदराबाद एफसी ने केरला ब्‍लास्‍टर्स को 4-0 से रौंद दिया। हैदराबाद एफसी की तरफ से मैच में फ्रांसिस्‍को सांडजा ने 58वें और 63वें (पेनल्‍टी) में गोल दागे। इसके अलावा एरिडान सेंटना 86वें और जाओ विक्‍टर ने 90+1वें मिनट में गोल किए।

केरला ब्‍लास्‍टर्स की टीम चूकि प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी तो उसने अपने कोच से किनारा कर लिया है। केरला ने बयान जारी कर कहा, 'क्लब इस बात की पुष्टि करता है कि हम कोच विकुना के साथ आपसी सहमति से अपनी राहें अलग कर रहे हैं। हम सत्र में उनके योगदान के लिए उनको धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

क्लब ने बताया कि भारत के पूर्व मिडफील्डर और टीम के सहायक कोच इश्फाक अहमद अगले स्थायी कोच के चयन तक विकुना की जगह अंतरिम कोच की भूमिका संभालेंगे। विकुना 22 अप्रैल को क्लब से जुड़े थे। वह इससे पहले आई लीग के पिछले सत्र में मोहन बागान के साथ जुड़े थे। केरला की टीम आईएसएल के इस सत्र में 18 मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में 10वें स्थान पर हैं। इस सत्र में केरला के दो मुकाबले शेष हैं और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications