इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी की टीम अपनी ऐतिहासिक UEFA चैंपियंस लीग जीत के बाद मैनचेस्टर पहुंची जहां फैंस ने उनका शानदार स्वागत किया। क्लब ने इस सीजन इंग्लिश प्रीमियर लीग, FA कप और चैंपियंस लीग के खिताब जीतकर इतिहास रचा और मैनचेस्टर यूनाईटेड के बाद एक ही सीजन में इन तीनों ट्रॉफियों को हासिल करने वाला पहला इंग्लिश क्लब बन गया। मैनचेस्टर में हजारों की तादाद में क्लब के फैंस खिलाड़ियों और चैंपियंस लीग की ट्रॉफी की झलक पाने को बेताब दिखे।
क्लब के खिलाड़ियों के स्वागत में बस परेड का आयोजन भी किया गया। अर्लिंग हालांद, केविन ब्रूयने समेत सभी खिलाड़ी इस सेलिब्रेशन के दौरान बेहद खुश दिखे। खिलाड़ियों के स्वागत में विशेष रॉक शो भी आयोजित किया गया था। इस दौरान बारिश भी होने लगी लेकिन हजारों फैंस टीम के साथ खुशी का जश्न मनाने के लिए वहीं बने रहे। रविवार को जब तुर्की के इस्तानबुल से टीम वापस मैनचेस्टर एयरपोर्ट पहुंची थी तो भी हजारों फैंस टीम की झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे।
सिटी ने शनिवार देर रात को हुए चैंपियंस लीग के फाइनल में इटली के क्लब इंटर मिलान को 1-0 से मात दी और पहली बार यूरोपीय क्लब फुटबॉल के सबसे बड़े खिताब को जीतने में कामयाबी हासिल की। सिटी ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही रियाल मेड्रिड को हराकर बाहर किया था।
मैनचेस्टर सिटी ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रीमियर लीग में एक समय टीम अंक तालिका में आर्सेनल से 8 अंक पीछे चल रही थी। लेकिन क्लब ने लगातार मुकाबले जीते और आर्सेनल की हार का फर्क भी सिटी के अंकों पर पड़ा। आखिरकार सिटी ने सीजन खत्म होने से पहले ही सर्वाधिक अंक कमाकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद हाल ही में हुए FA कप फाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड को मात देते हुए यह ट्रॉफी भी जीत ली।