ISL: ओडिशा एफसी ने एससी ईस्‍ट बंगाल को रोमांचक मैच में मात दी, मैच में दागे गए 11 गोल

ओडिशा एफसी ने एससी ईस्‍ट बंगाल को मात दी
ओडिशा एफसी ने एससी ईस्‍ट बंगाल को मात दी

ओडिशा एफसी और एससी ईस्‍ट बंगाल के पास इस मुकाबले में खोने को कुछ नहीं था, लेकिन दोनों की ही साख दांव पर लगी थी। ऐसे में उम्‍मीद ही थी कि मुकाबले में कुछ अनोखापन देखने को जरूर मिलेगा और हुआ भी वैसा ही। ओडिशा एफसी ने रोमांच से भरे हीरो इंडिया सुपर लीग (आईएसएल) के अपने आखिरी मुकाबले में एससी ईस्‍ट बंगाल को 6-5 के अंतर से मात दी।

बोम्‍बोलिम के जीएमसी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में कुल 11 गोल दागे गए। 11वें स्‍थान वाली ओडिशा एफसी ने नंबर-9 पर काबिज ईस्‍ट बंगाल को मात देते ही रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। इंडियन सुपर लीग के इतिहास में यह मुकाबला सबसे ज्‍यादा गोल करने के लिए मशहूर हो गया है। आईएसएल के सातवें एडिशन में जाकर यह रिकॉर्ड बन गया है।

इस मुकाबले में तीन खिलाड़‍ियों ने दो-दो गोल दागे। पॉल रामफांगजाउवा और जैरी मॉइमिंगथंगा ने ओडिशा एफसी की तरफ से दो-दो गोल दागे जबकि लालरेहजुआला और डिएगो मॉरिशियो ने एक-एक गोल दागा। वहीं एससी ईस्‍ट बंगाल की तरफ से आरोन हैलोवे ने दो गोल दागे जबकि एंथोनी पिलकिंगटन और जेजे लालपेखलुआ ने एक-एक गोल किया। वहीं ओडिशा एफसी के गोलकीपर रवि कुमार के आत्‍मघाती गोल के कारण स्‍कोर 5 पर पहुंचा दिया।

ओडिशा एफसी और एससी ईस्‍ट बंगाल मुकाबले में गोल की बरसात

दोनों टीमों की तरफ से किसी प्रकार का डिफेंस देखने को नहीं मिला। दोनों ही टीमों की तरफ से इस मुकाबले में गोल की बरसात देखने को मिली। हालांकि, पहले हाफ में एससी ईस्‍ट बंगाल का खेल बेहतर नजर आया, लेकिन अगले 45वें मिनट में ओडिशा एफसी ने ज्‍यादा बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया।

बता दें कि पिलकिंगटन ने 24वें मिनट में गोल दागकर एससी ईस्‍ट बंगाल को 1-0 की बढ़त पर पहुंचा दिया था। 9 मिनट बाद लालरेहजुआला ने गोल दागकर ओडिशा एफसी को बराबरी पर पहुंचा दिया। हालांकि, तीन मिनट बाद ही ओडिशा एफसी को बड़ी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा। मैच के 36वें मिनट में गोलकीपर रवि कुमार ने आत्‍मघाती गोल करके ईस्‍ट बंगाल को 2-1 की बढ़त पर पहुंचा दिया।

हालांकि, चार मिनट बाद ओडिशा ने रामफांगजाउवा के गोल की बदौलत स्‍कोर 2-2 से बराबर कर लिया। दो मिनट बाद ही मॉइमिंगथंगा ने सीजन का अपना पहला गोल करते हुए ओडिशा एफसी को 3-2 की बढ़त दिला दी। फिर हेलोवे ने बाएं कॉर्नर और 18 यार्ड की दूरी से गेंद को जाली में भेदकर स्‍कोर 3-3 से बराबर कर दिया। एससी ईस्‍ट बंगाल को तब करारा झटका लगा जब ओडिशा एफसी ने चार मिनट के भीतर तीन गोल दाग दिए।

ओडिशा एफसी ने ईस्‍ट बंगाल के खिलाफ 6-3 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद हेलोवे और जेजे लालपुखलुआ ने गोल करके स्‍कोर 6-5 से कम कर दिया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel