Create

नए फुटबॉल क्लब अल-नसर के फैंस के सामने आए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक झलक पाने को उमड़े हजारों दर्शक

अपने परिवार के साथ अल-नसर के आधिकारिक कार्यक्रम में मौजूद रोनाल्डो।
अपने परिवार के साथ अल-नसर के आधिकारिक कार्यक्रम में मौजूद रोनाल्डो।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो आधिकारिक रूप से सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नसर के फैंस से पहली बार रूबरू हुए। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल दागने वाले रोनाल्डो को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए क्लब की ओर से रियाद के म्रसूल पार्क में विशेष कार्यक्रम रखा गया था। रोनाल्डो को देखने के लिए पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। रोनाल्डो अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे थे और उन्होंने शानदार स्वागत के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।

Watch: Portuguese football star Cristiano #Ronaldo says it is a pleasure for him to be in #SaudiArabia after he joined the Kingdom’s #AlNassr Football Club. english.alarabiya.net/sports/2023/01… https://t.co/yIGbSRPod8

रोनाल्डो ने कहा,

मेरे लिए यहां होना गर्व की बात है। एक दिन पहले मुझे और मेरे पूरे परिवार को सऊदी अरब पहुंचने पर फैंस ने शानदार तरीके से वेलकम किया। मैं इस क्लब अल-नसर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करुंगा।

रोनाल्डो ने 30 दिसंबर 2022 के दिन सऊदी अरब के इस क्लब के साथ जून 2025 तक खेलने का करार साइन किया। रोनाल्डो हर साल 75 मिलियन डॉलर कमाएंगे और यह क्लब फुटबॉल इतिहास की सबसे बड़ी डील है। रोनाल्डो ने रियाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनके पास कई देशों के क्लब से ऑफर आ रहे थे लेकिन उन्होंने एशिया के सबसे लोकप्रिय क्लबों में शामिल अल-नसर को चुना।

यह बात किसी को नहीं पता लेकिन मेरे पास यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, अमेरिका और यहां तक कि पुर्तगाल के कई क्लबों की ओर से खेलने के ऑफर आए थे। लेकिन मैंने इस क्लब (अल-नसर) से वायदा किया था कि फुटबॉल के जरिए इस देश में खेल का विकास करने में मदद करुंगा।

रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि उन्होंने यूरोप में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। अब वह सऊदी अरब और एशिया में नए रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2021 में युवांटिस से मैनचेस्टर यूनाईटेड गए। पिछले साल प्रीमियर लीग में क्लब के लिए रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल भी दागे। लेकिन इस साल मई 2022 में जब क्लब ने एरिक टैन हैग को नए मैनेजर के रूप में साइन किया तो उसके बाद से ही रोनाल्डो के बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। एरिक ने कई बार संकेत दिया था कि वह रोनाल्डो के ज्यादा पक्षधर नहीं हैं।

💛💙Cristiano Ronaldo arrived to a grand welcome at the Mrsool Stadium.🏟️ Thousands of Al Nassr fans have gathered inside the stadium for his unveiling ceremony.#CR7𓃵|#AlNassr|#HalaRonaldo https://t.co/6fPb1MGa3P

इस सीजन कई मुकाबलों में हैग ने रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में नहीं रखा। आखिरकार नवंबर 2022 में रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में हैग के तरीकों और टीम मैनेजमेंट के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की थीं। इसके बाद क्लब और रोनाल्डो ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। फिलहाल फैंस नए क्लब के साथ रोनाल्डो के पहले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment