पिता बनने वाले हैं फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री, वनुताउ के खिलाफ गोल कर खास अंदाज में किया ऐलान

सुनील छेत्री ने गोल करने के बाद इस अंदाज में बॉल को जर्सी के अंदर डाला।
सुनील छेत्री ने गोल करने के बाद इस अंदाज में बॉल को जर्सी के अंदर डाला।

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और देश के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार सुनील छेत्री पिता बनने वाले हैं। छेत्री ने छोटे से द्वीपीय देश वनुआतु के खिलाफ खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खास अंदाज में इसका ऐलान किया। छेत्री ने ओडिशा के भुवनेश्वर में हुए हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मैच के दौरान इकलौता गोल दागा और गोल के बाद गेंद को अपनी जर्सी के अंदर डालते हुए पिता बनने की खबर का इजहार किया।

वनुताउ की टीम ने मैच में अधिकतर समय भारतीय अटैक को मौके नहीं दिए। पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में भी काफी देर तक कोई गोल नहीं आया। 80वें मिनट में एक शानदार क्रॉस को छेत्री ने गोल में बदल भारत को 1-0 से आगे कर दिया। इस गोल के तुरंत बाद छेत्री ने बॉल उठाई और उसे शर्ट में डाल अपनी पत्नी सोनम भट्टाचार्य के गर्भवती होने का इशारा किया। छेत्री के ऐलान के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं।

यह इंटरकॉन्टिनेंटल कप का तीसरा संस्करण है जिसका आयोजन भारतीय फुटबॉल महासंघ AIFF द्वारा करवाया जा रहा है। साल 2018 में इस प्रतियोगिता को प्रतिष्ठित नेहरू कप की जगह आयोजित किया गया था। भारत ने पहला संस्करण जीता था जबकि 2019 में हुआ दूसरा संस्करण नार्थ कोरिया ने जीता था।

इस साल भारत के अलावा लेबनॉन, वनुआतु और मंगोलिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह तीनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हैं। सभी मुकाबले कलिंगा स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। सभी टीमों के बीच राउंड रॉबिन की तर्ज पर मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम मंगोलिया और वनुताउ के खिलाफ जीत के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला 15 जून को हो जाएगा जब भारत का सामना लेबनॉन और मंगोलिया का सामना वनुताउ से होगा।

Quick Links